Vivo X50, Vivo V19 price slashed: Vivo ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। जहां Vivo X50 को 5000 रुपये तक सस्ता कर दिया है वहीं, Vivo V19 को 3000 रुपये तक सस्ता कर दिया है। नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। Vivo X50 की शुरुआती कीमत 29900 रुपये हो चुकी है, जिसके बाद इसका मुकाबला वनप्लस नोर्ड (Oneplus Nord) के साथ होगा।

Vivo X50, V19 new price
Vivo X50 को 29,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी। साथ ही 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मेमोरी के वेरियंट के लिए 32,990 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि Vivo X50 की पहले शुरुआती कीमत 34,990 रुपये थी और 8GB RAM + 256GB वेरियंट की कीमत 37990 रुपये थी।

Vivo V19 को 3000 रुपये की कटौती के बाद 21990 रुपये (8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज ) में खरीदा जा सकेगा, जिसकी पुरानी कीमत 24990 रुपये थी। जबकि 8जीबी रैम व 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 24990 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जो पहले 27,990 रुपये थी।

Vivo X50 स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स50 में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2376 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90हर्ट्ज है। यह फोन स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 620जीपीयू के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है। इसमें 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Vivo X50 कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया है, जो four-axis OIS से लैस है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक वाइड एंगल लेंस है, जो 120डिग्री वाइड एंगल को सपोर्ट करता है। तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एक मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो पंच होल में सेट है।

Vivo V19 के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह फोन लेटेस्ट फनटच ओएस पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 10 बेस्ड है। इस फोन में क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है, जो 8जीबी रैम और 128GB/256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Vivo V19 कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

वनप्लस नॉर्ड से होगी टक्कर
वीवो एक्स50 का मुकाबला वनप्लस नोर्ड (Oneplus Nord) से होगा। Oneplus Nord के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। इस फोन में 6.44 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 4115 mAh बैटरी दी गई है। इसके बैक पैनल पर 48+8 + 5+ 2 मेगापिक्सल का सेटअप दिया गया है।