Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G: वीवो ने भारत में हाल ही में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन वीवो वी50 लॉन्च कर दिया है। क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला V-Series का यह पहला स्मार्टफोन है। Vivo V50 स्मार्टफोन बाजार में पहले से मौजूद Oppo Reno 13 5G स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी। बता दें कि ओप्पो रेनो 13 5जी स्मार्टफोन को जनवरी 2025 में रिलीज किया गया था।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और इस असमंजस में हैं कि वीवो और ओप्पो के फोन में से किसे चुनें, तो हम करेंगे आपकी मदद। आज हम करेंगे फीचर्स और कीमत के लिहाज से इन दोनों फोन की तुलना, जिससे आप यह जान सकेंगे कि आपकी जरूरत के लिहाज से कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट…

 जियो का सरप्राइज! इस रिचार्ज में जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री, मुफ्त देख पाएंगे IPL 2025 लाइव स्ट्रीमिंग

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G Price in India

वीवो वी50 स्मार्टफोन एक ज्यादा किफायती ऑप्शन है। इस हैंडसेट क कीमत देश में 34,999 रुपये से शुरु होती है। वहीं ओप्पो रेनो 13 5जी की कीमत ऐमजॉन पर फिलहाल 32,470 रुपये है। वीवो के फओन पर SBI, HDFC Bank, ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ग्राहक फोन पर 2000 रुपये इंस्टेंट छूट पा सकते हैं। रेनो 13 5जी पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (3,999 रुपये तक) मिल जाएगा।

Vivo V50 की भारत में जोरदार एंट्री, 6000mAh बैटरी वाले सबसे स्लिम फोन में है 50MP कैमरा, जानें दाम

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G Design

वीवो वी50 स्मार्टफोन स्लीक ग्लास सैंडविच डिजाइन के साथ आता है। यह फोन स्टारी नाइट, रोज़ रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में मिलता है। हैंडसेट का वजन 199 ग्राम या 189 ग्राम है जो कलर वेरियंट के हिसाब से अलग-अलग है। डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है।

वहीं ओप्पो रेनो 13 5जी स्मार्टफोन AirLight Comfort डिजाइन के साथ आता है। फोन का वजन 181 ग्राम है। यह ऐल्युमिनियम फ्रेम का साथ ल्यूमिनस ब्लू और आइवरी व्हाइट कलर में आता है। हैंडसेट को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है।

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G Display

वीवो वी50 स्मार्टफोन में 6.77 इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डिस्प्ले में एक ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए Diamond Shield Glass भी है।

ओप्पो रेनो 13 5जी में 6.59 इंच फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। डिवाइस में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है।

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G Performance

वीवो वी50 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। डिवाइस को 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें एक Ultra Large VC Smart Cooling System मिलता है।

OPPO Reno 13 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में Mali-G615 MP6 GPU दिया गया है। ओप्पो का फोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में AI multi-cooling system सपोर्ट मिलता है।

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G Software

वीवो वी50 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FunTouch OS 15 के साथ आता है। हैंडसेट में तीन OS अपडेट और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा है। डिवाइस में मल्टीपल AI फीचर्स, Circle to Search, Live Call translation जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO Reno 13 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। फोन में 3 बड़े ऐंड्रॉयड OS अपडेट और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। डिवाइस में AI Writer, AI Summary जैसे एआई फीचर्स भी मिलते हैं।

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G Cameras

वीवो वी50 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.88 और OIS के साथ 50MP OmniVision OV50 प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 और ऑटोफोकस, स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड सेंसर भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 व ऑटोफोकस के साथ 50MP फ्रंट कैमरा है।

ओप्पो रेनो 13 5जी में OIS और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल OV08D अल्ट्रावाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50MP Samsung JN5 सेल्फी कैमरा मिलता है।

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G Battery

वीवो वी50 स्मार्टफोन में 6000mAh BlueVolt बैटरी दी गई है जो 90W Flashcharge वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।

ओप्पो रेनो 13 5जी स्मार्टफोन में 5600mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 48 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।