Vivo V29 Pro vs Nothing Phone 2: वीवो ने भारत में कल (4 अक्टूबर 2023) को अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo V29 Pro लॉन्च कर दिया। वीवो वी29 प्रो को बाजार में पहले से मौजूद Nothing Phone 2 से टक्कर मिलेगी। अगर आप प्रीमियम फीचर्स और स्टायलिश लुक वाला नया फोन लेना चाहते हैं और असमंजस में हैं तो बढ़िया मौका है। आपको बताते हैं वीवो वी29 प्रो और नथिंग फोन में क्या फर्क है। आइये करते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स की तुलना और जानते हैं इनके बारे में विस्तार से…
Vivo V29 Pro vs Nothing Phone 2 डिस्प्ले
वीवो वी29 प्रो में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो (2800×1260 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। डिस्प्ले पर बीच में एक पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है।
नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच फुलएचडी+ LTPO OLED डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2412 पिक्सल है। स्क्रीन एडेप्टिव रिफ्रेश रेट (1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़) सपोर्ट करती है। फोन की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक जा सकती है।
Vivo V29 Pro vs Nothing Phone 2 रैम, स्टोरेज, प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
वीवो वी29 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouchOS 13 के साथ आता है।
वहीं Nothing Phone 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। Nothing Phone 2 ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Nothing OS 2.0 के साथ आता है।
Vivo V29 Pro vs Nothing Phone 2 कैमरा
वीवो वी29 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल SONY IMX663 प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/1.98 के साथ 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल कैमरा कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 और ऑटोफोकस के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Nothing Phone 2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल SONY IMX890 प्राइमरी सेंसर है जो OIS और EIS के साथ आता है। हैंडसेट में EIS के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेकंडरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। यह सेंसर एक मैक्रो कैमरे के तौर पर भी काम करता है। नथिंग के इस फोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32MP सोनी IMX615 सेंसर फ्रंट कैमरा मिलता है।
Vivo V29 Pro vs Nothing Phone 2 बैटरी
वीवो वी29 को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटपी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Nothing Phone 2 में 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में वायरलेस चार्जिंग के अलावा रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है।
Vivo V29 Pro vs Nothing Phone 2 कीमत
वीवो वी29 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
नथिंग फोन 2 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 49,999 रुपये में खरीदने का मौका है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नथिंग फोन 2 को डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में लेने का मौका है।