Vivo लगातार पिछले कुछ महीनों ने नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रही है। कंपनी ना केवल अपने घरेलू मार्केट चीन बल्कि भारत में भी बजट, मिड और प्रीमियम फोन्स पेश कर रही है। वीवो ने इसी महीने आने वाले Vivo V25 और Vivo V25 Pro के भारत में लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर की थी। अब खबर है कि कंपनी Vivo V25 Series के एक और फोन Vivo V25E पर काम कर रही है। स्मार्टफोन निर्माता ग्लोबल मार्केट में Vivo V25E हैंडसेट लॉन्च कर सकती है।

Root My Galaxy ने नए वीवो फोन को IMEI डेटाबेस लिस्टिंग पर देखा है। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर साइट पर V2201 है। इस लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि यह फोन बाजार में Vivo V25E नाम से मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में V2201 मॉडल नंबर वाले फोन को EEC सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, लेकिन EEC लिस्टिंग से यह संकेत मिलता है कि डिवाइस को जल्द यूरोप में उपलब्ध कराया जा सकता है।

फिलहाल आने वाले वीवो वी25ई स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन खबरें हैं कि Vivo V25 Pro फोन Vivo S15 Pro का ही रीब्रैंडेड वर्जन होगा। वीवो एस15 प्रो को मई में चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीवो वी25 के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। वीवो वी25e के भी वीवो एस15e के रीब्रैंडेड वर्जन या एक नई डिवाइस होने को लेकर कुछ पता नहीं चला है।

Vivo S15e specifications
वीवो एस15ई स्मार्टफोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस और OriginOS Ocean UI के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए वीवो के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस में एक्सीनॉस 1080 चिपसेट मिलता है। वीवो एस15ई में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।