Vivo V25 Series को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। वीवी वी25 प्रो के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। वीवो की इस नई सीरीज में Vivo V25 और Vivo V25 Pro लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने अब आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाले फोन की माइक्रोसाइट बना दी है। Vivo V25 सीरीज, इसी साल लॉन्च हुई वीवो वी23 सीरीज की अपग्रेड होगी। Vivo ने इस सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि भी कर दी है।

Vivo V25 Pro Specifications Listed

वीवो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस सीरीज के पहले डिवाइस Vivo V25 Pro की तस्वीर शेयर की। Vivo V25 Series के लिए बनाई गई माइक्रो साइट से प्रो वेरियंट के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो गया है। डिस्प्ले की बात करें तो वीवो वी25 प्रो में बीच पर पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। हैंडसेट में 3D कर्व्ड स्क्रीन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिवाइस को में रियर पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल और कलर बदलने वाला बैक पैनल मिलेगा। आने वाले हैंडसेट को लेकर पुष्टि हो गई है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 64MP प्राइमरी सेंसर होगा जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, सुपर नाइट मोड, बोकेह फ्येर पोर्ट्रेट मोड आदि मिलेंगे।

वीवोवी25 प्रो में मीडियाटेक प्रोसेसर होने की पुष्टि हो चुकी है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 8GB एक्सपेंडेबल वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी मिलेगी। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4830mAh की बैटरी मिलेगी जो 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।

लीक की बात करें तो हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला था कि भारत में वीवो वी25 प्रो फोन 17 अगस्त को लॉन्च होगा। हैंडसेट को भारत में 40000 रुपये से कम वाली कैटिगिरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वीवो के इस फोन को हाल ही में Google Play Console पर देखा गया था। इससे पता चला था कि फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आएगा। अब वीवो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर वीवो वी25 प्रो को लिस्ट किए जाने के बाद उम्मीद है कि हैंडसेट जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।