Vivo ने पिछले महीने भारत में अपनी V-Series का Vivo V25 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के नए स्टैंडर्ड वेरियंट Vivo V25 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वीवो के इस स्मार्टफोन को 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट में आने वाले वीवो वी25 5जी की कीमत का खुलासा लॉन्च से पहले हो गया है। जानें वीवो वी25 5जी की लीक कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Vivo V25 5G Price leaked

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस के बेस वेरियंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड वेरियंट को 31,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo V25 5G specifications

वीवो वी25 स्मार्टफोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट रीडर मिलता है। वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड FunTouch OS 12 के साथ आएगा। हैंडसेट में डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

बात करें बैटरी की तो वीवो वी25 5जी में 4500mAh बैटरी मिलेगी जो 44W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा जो OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे मिलेंगे। फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, ऑटोफोकस फीचर के साथ आएगा।

वी25 स्मार्टफोन दो सिम स्लॉट के साथ आएगा। हैंडसेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेंगे। डिवाइस को गोल्ड, ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर में लाया जा सकता है। हैंडसेट के रियर पर Fluorite AG glass मौजूद है। हालांकि, सिर्फ ब्लू और गोल्ड वेरियंट ही सूरज की रोशनी पड़ने पर कलर बदलता है।