Vivo ने हाल ही में भारत में अपनी लेटेस्ट V25 Series के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के प्रीमियम फोन Vivo V25 Pro 5G को 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने V25 से पर्दा उठाया था। वीवो वी25 हैंडसेट 27,999 रुपये में भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अब लगता है कि कंपनी देश में एक और वी-सीरीज फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Vivo V25 4G स्मार्टफोन को लेकर दावा है कि इसे जल्द भारत में उपलब्ध कराया जाएगा।

PriceBaba की एक रिपोर्ट में टिप्स्टर पारस गुगलानी के हवाले से आने वाले वीवो स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया गया है। आपको बताते हैं आने वाले वीवो वी25 4G के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारी…

Vivo V25 4G India Launch Tipped

वीवो वी25 4जी स्मार्फोन देश में वीवो वी25 सीरीज का तीसरा फोन होगा। अभी कंपनी ने वीवो वी25 4जी के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन फोन को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गुगलानी के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो वी25 4जी स्मार्टफोन, V25e 4G जैसा ही होगा। बता दें कि वीवो वी25ई 4जी थाइलैंड में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

रिपोर्ट में आगे खुलासा किया गया है कि वीवो वी25 4जी स्मार्टफोन भारत में मिड-नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर कुछ पता नहीं चला है।

Vivo V25 4G Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आने वाला हैंडसेट एक 4G फोन होगा। वीवो वी25 4जी में नया मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर होगा। बता दें कि मीडियाटेक और क्वालकॉम ने अभी बहुत ज्यादा 4G चिपसेट लॉन्च नहीं किए हैं। इसलिए उम्मीद है कि वी25 4जी में हीलियो G99 प्रोसेसर दिया जाएगा।

इसके अलावा, वी25 4जी में कंपनी वी25ई 4जी वाले ही कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी स्पेसिफिकेशन्स दिए जा सकते हैं। भारत में फोन को कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। थाइलैंड में वीवो वी25ई 4जी को सनशाइन गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया था, जिस पर UV लाइट पड़ने से बैक कलर का रंग बदल जाता है। इसके अलावा यह फोन डायमंड ब्लैक कलर में आता है।

वीवो वी25 4जी में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए जा सकते हैं। फोन में अल्ट्रावाइड शूटिंग सपोर्ट नहीं मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए वीवो वी25 4जी में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। वीवो वी25 4जी में डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ एक छोटी वॉटरड्रॉप होगी। फोन में 6.44 इंच की लंबी डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन एचडी+ हो सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की खबरें हैं। वीवो के इस फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है जिसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वीवो वी25 4जी में 4500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Vivo V25 4G Expected Price

स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर अनुमान है कि आने वाले वी25 4जी को देश में 20000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि अभी वीवो ने फोन से जुड़ी कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की है।