Vivo V23e 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में वीवो ने फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी है। वहीं Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेर दिया है और सेल्फी लवर के लिए स्मार्टफोन में फ्रंट में 44MP का ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है। वहीं रियर कैमरा की बात करें तो Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा अगर Vivo V23e 5G की बॉडी की बात करें तो Vivo V23e 5G अल्ट्रा थिंक बॉडी और Fluorite AG ग्लास डिजाइन के साथ आएगा। वीवो ने इस स्मार्टफोन को तेज चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्जिग सपोर्ट दिया है। आइए जानते हैं Vivo V23e 5G स्मार्टफोन की प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Vivo V23e 5G स्मार्टफोन की कीमत – वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन की कीमत 25,990 रुपये है। अगर आप भी Vivo V23e 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Midnight Blue और Sunshine Gold कलर ऑप्शन में आज से ही Vivo.com या वीवो के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
इस प्राइस सेगमेंट में Vivo V23e 5G स्मार्टफोन का मुकाबला Xiaomi 11i 5G से होगा जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले दी है जो मीडियाटेक डायमेसिटी 920 5G प्रोसेसर पर रन करती है। वहीं शाओमी के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,500mAh का बैटरी पैक और 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
Vivo V23e 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन – Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ 1080×2400 पिक्सल रेज्यूलेशन और 90HZ रेज्यूलेशन की डिस्प्ले दिया है। Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने ओक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोससर दिया है। अगर रैम की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo V23e 5G स्मार्टफोन के फीचर्स – वीवो ने इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम पोर्ट दिया है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में कैमरा की बता करें तो इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जो 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 aperture, LED फ्लैश, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा विद f/1.8 aperture और 2MP माइक्रो कैमरा विद f/2.4 aperture मिलेगा।
सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 44MP का सेल्फी शूटर विद f/2.0 aperture के साथ मिलेगा। अगर वीवो के इस स्मार्टफोन में बैटरी पैक की बात करें तो 4050mAh का बैटरी पैक मिलेगा। जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वीवो के दांवे के अनुसार Vivo V23e 5G स्मार्टफोन 30 मिनट में 69 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।