Vivo V21e 5G price in india: वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम वीवो वी21ई है और यह 5जी सपोर्ट के साथ आता है। यह एक स्लिम फोन और कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 44 वाट का फास्ट चार्जर, और ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया है।
Vivo V21e 5G price in India
Vivo V21e 5G की भारत में कीमत 24,990 रुपये है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन Dark Pearl और Sunset Jazz कलर में आता है। इस फोन को वीडियो ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह अमेजन, फ्लिपकार्ट और Bajaj Finserv EMI store पर भी उपलब्ध होगा। वीवो के इस फोन में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें सिंगल रैम का ऑप्शन है। फोन में नॉच डिस्प्ले और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Vivo V21e 5G discount and cashback
वीवो के इस फोन पर एचडीएफसी बैंक 2500 रुपये का कैशबैक दे रहा है, जो क्रेडिट कार्ड यूजर्स और डेबिट कार्ड यूजर्स दोनों को मिलेगा। यह ऑफर 30 जुलाई तक वीवो इंडिया स्टोर पर उपलब्ध है।
Vivo V21e 5G specifications feature
Vivo V21e 5G के इस फोन में 6.44 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। यह एमोलेड स्क्रीन है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट है। इसमें 8जीबी LPDDR4x रैम मिलती है और इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है। इसमें 1 टीबी का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह फोन फनटच ओएस 11.1 बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है।
Vivo V21e 5G battery fast charger
Vivo V21e 5G में 4500 एमएएच की बैटरी दी है, जो 44 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। यह फोन 0 से 72 प्रतिशत तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज कर देता है। यह फोन 7.67 एमएम की मोटाई के साथ आता है, जबकि इसका वजन 167 ग्राम है।
Vivo V21e 5G camera
Vivo V21e 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो f/1.79 लेंस के साथ आता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो f/2.2 लेंस के साथ आता है। सामने की तरफ एक छोटा से नॉच दिया गया है, जो 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें f/2.0 अपर्चर दिया है।