Vivo ने हाल ही में अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है और यह एक स्लिम फोन है। इसकी मोटाई 7.39 एमएम है, जो अल्ट्रा स्लिम है। यह मैटे ग्लास डिजाइन के साथ आता है। यह फोन olx पर नहीं बल्कि अमेजन पर सेकेंड हैंड कंडिशन में मिल रहा है। इसकी कीमत ब्रांड न्यू से कम है। वीवो का यह फोन 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें 33W फ्लैश चार्जर के साथ आता है, जो 4000 mAh की बैटरी को चार्ज करता है। साथ ही इसमें E3 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

vivo v21 specification

वीवो के इस फोन में 6.44 इंच का E3 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2404×1080 पिक्सल है। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसमें कंपनी ने शानदार डिजाइन दिया है और बेहद स्लिम डिजाइन दिया है। कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 दिया है। यह फोन डस्क ब्लू और सनसेट डेजल में आता है। इसमें ग्लास मटेरिलयल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसको शानदार बनाता है।

vivo v21 camera

Vivo के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो OIS के साथ आता है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो लेंस और क्लोज शोट्स में मदद करता है।

vivo v21 price

अमेजन पर यह Renewed कंडिशन में मिल रहा है, जो एक रिफर्बिश्ड फोन है। इसकी कीमत 25999 रुपये है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटनरल स्टोरेज है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 29990 रुपये है। इस Renewed फोन में 6 महीने की वारंटी मिलती है।

सलाहः अमेजन पर मिलने वाले रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें, जैसे इस पर कुछ स्क्रैच भी हो सकते हैं। साथ ही वारंटी आदि की शर्तों पर ध्यान दें। अमेजन पर मिलने वाले ये फोन बिलकुल नए नहीं होते हैं। जानकारी को नजर अंदाज करना भारी भी पड़ सकता है।