Vivo V20 SE Aquamarine Green: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने अपने वीवो वी20 एसई स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट एक्वामरीन ग्रीन कलर वेरिएंट ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस Vivo Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
वीवो के मुताबिक, लेटेस्ट कलर वेरिएंट के किनारों पर ब्लू कलर की लाइनिंग दी गई है। आइए आपको नए कलर वेरिएंट की भारत में कीमत, सेल डिटेल्स और Vivo V20 SE के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo V20 SE Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो वी20 एसई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर काम करता है। फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन दी गई है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: वीवो वी20 एसई में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। बोकेह इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है।
कनेक्टिविटी: Vivo V20 SE में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Vivo V20 SE Price in India
वीवो वी20 एसई के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये तय की गई है। फोन के दोनों कलर वेरिएंट एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक की कीमत एक समान है। इस Vivo Mobile के नए वेरिएंट को ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy F41 समेत 15 हजार से कम में मिलेंगे 6GB रैम वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
सेल ऑफर्स की बात करें तो वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर आईसीआईसीआई बैंक CC/CC EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक है। इसके अलावा फोन की खरीदी के 6 महीने के अंदर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 730GB डेटा और लंबी वैलिडिटी वाला Airtel Plan, यूज़र्स को मिलेगा 1 साल का Disney+ Hotstar VIP भी
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 161.00×74.08×7.83 मिलीमीटर और वज़न 171 ग्राम है।

