Upcoming Smartphones in October: अगर आपका भी नया Mobile फोन खरीदने का प्लान है तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की भारत में इस हफ्ते कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। भारत में अगले हफ्ते Vivo, Xiaomi, Apple और OnePlus ब्रांड के स्मार्टफोन्स किए जाएंगे। आइए आपको इनके बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Vivo V20 Launch Date in India: वीवो वी20 भारत में 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की आधिकारिक लॉन्च से पहले Flipkart पर आगामी Vivo Mobile फोन के लिए अलग से एक पेज भी बना दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर Vivo V20 के लिए बने पेज से कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं जैसे की फोन में 44MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

फोन की तस्वीर से डिज़ाइन के अलावा इस बात की भी पुष्टि हो गई है की फोन वाटरड्रॉप-नॉच डिज़ाइन के साथ उतारा जाएगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 64MP कैमरा सेंसर होगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में यूज़र्स को सुपर नाइट मोड भी मिलेगा। इतना ही नहीं फोन 4K सेल्फी वीडियो शूट क्षमता के साथ उतारा जाएगा। इसके अलावा ये Vivo Phone 2020 का सबसे पतला फोन होगा।

iPhone 12 Launch Date in India

भारत में नई Apple iPhone सीरीज़ 13 अक्टूबर को लॉन्च होगी। नई आईफोन सीरीज़ के अंतर्गत iPhone 12 Mini के अलावा iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

OnePlus 8T Launch Date in India

वनप्लस 8टी भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर वनप्लस 8टी के लिए अलग से बने पेज पर कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं जैसे की OnePlus 8 की तरह आगामी वनप्लस 8टी में भी ग्राहकों को 120 हर्ट्ज़ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

इसके अलावा फोन 65 वॉट वार्प चार्ज तकनीक के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 4500 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी जाएगी। बता दें की लॉन्च इवेंट 14 अक्टूबर शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

Mi 10T Series 5G Launch Date in India

Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कुछ समय पहले ट्वीट कर इस बात को कंफर्म किया है की 15 अक्टूबर को भारत में Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Realme Festive Days: 16 अक्टूबर से रियलमी सेल, Realme C15 समेत इन स्मार्टफोन्स पर होगी 3000 रुपये तक की बचत

Upcoming Mobiles: कंफर्म हुए ये फीचर्स

शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर आगामी मी 10टी सीरीज़ के लिए अलग से एक पेज तैयार किया गया है जिससे फोन के कुछ प्रमुछ फीचर्स की पुष्टि हो गई है।

ये भी पढ़ें- Best Meditation Apps: तंदुरुस्त जिंदगी चाहिए तो मेडिटेशन है जरूरी, ये 5 ऐप्स आएंगे काम

मी 10टी और मी 10टी प्रो स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ उतारे जाएंगे, इसके अलावा OIS सपोर्ट के साथ अल्ट्रा प्रिसिशन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 865जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।