Vivo V17 Pro: अगर आप भी हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo के पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए डुअल सेल्फी कैमरे वाले वीवो वी17 प्रो को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। अहम खासियतों की बात करें तो Vivo V17 Pro में सेल्फी के लिए दो फ्रंट कैमरा सेंसर हैं। पिछले साल लॉन्च हुए इस Vivo स्मार्टफोन के साथ कई Flipkart और Amazon ऑफर्स मिल रहे हैं।

Vivo V17 Pro Price in India

वीवो वी17 प्रो के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है। याद करा दें कि इस Vivo Smartphone को भारतीय बाजार में 29,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

Vivo V17 Pro Flipkart Offers

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,050 रुपये तक की छूट मिलेगी, अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो यह फोन आपको 13,490 रुपये में पड़ेगा। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।

 Vivo V17 Pro Price in India

Vivo V17 Pro Price in India: जानें, वीवो वी17 प्रो ऑफर (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Vivo V17 Pro Amazon Offers

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,250 रुपये तक की छूट मिलेगी। एचएसबीसी कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट है। ग्राहकों के लिए चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।

Vivo V17 Pro Features

वीवो वी17 प्रो में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.65 प्रतिशत है। ऊपरी हिस्से में 2डी कर्व्ड ग्लास पर शॉट सेनसेशन अप ग्लास का प्रोटेक्शन भी है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फोन के बैक पैनल पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है।

 Vivo V17 Pro Price in India

Vivo V17 Pro Price in India: जानें, वीवो वी17 प्रो ऑफर (फोटो- अमेजन डॉट इन)

सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस सपोर्ट शामिल है। जान फूंकने के लिए 4,100 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 159 x 74.70 x 9.8 मिलीमीटर और वज़न 201.8 ग्राम है।

Vivo V17 Pro Camera: वीवो वी17 प्रो के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48MP प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर है। साथ में 13MP टेलीफोटो लेंस है, अपर्चर एफ/ 2.5, 8MP सुपर वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP का बोकेह/डेप्थ कैमरा सेंसर है। वीडियो कॉलिंग के लिए पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल है, 32MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.0। साथ में 8MP का सुपर वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है।

10,000 रुपये के बजट में खरीदें 5,000 mAh बैटरी वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स

Oppo F15 vs Xiaomi Redmi Note 8 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार