Vivo T2 5G Sale in India: वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। Vivo T2 5G को आज (18 अप्रैल 2023) को पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Vivo के इस स्मार्टफोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो टी25जी को बैंक ऑफर्स के साथ छूट पर लिया जा सकता है। जानें नए Vivo T2 5G की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Vivo T2 5G Price in India

वीवो टी2 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 20,999 रुपये में आता है। फोन को नाइट्रो ब्सेज़ और वेलोसिटी वेव कलर में उपलब्ध कराया गया है।

पहली सेल में टी2 5जी पर HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo T2 5G Specifications

वीवो के नए स्मार्टफोन को 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo T2 5G में 6.38 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे के लिए एक वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। वीवो के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में एड्रेनो 619GB GPU दिया गया है। डिवाइस में 6 व 8 जीबी रैम का साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Vivo T2 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS के साथ आता है। सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 64MP प्राइमरी सेंसर है जो OIS और EIS सपोर्ट करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo T2 5G में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीए, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 158.91 X 73.53 X 7.80 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।