Vivo भारत में अगले सप्ताह अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने Vivo T1X को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। वीवो का नया T-Series स्मार्टफोन 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। टी1एक्स 4जी स्मार्टफोन, वीवो की टी-सीरीज का चौथा स्मार्टफोन होगा। वीवो ने पुष्टि कर दी है कि नया वीवो टी1एक्स हैंडसेट भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
India Today Tech की एक रिपोर्ट में वीवो के आने वाले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। टिप्स्टर योगेश बरार के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में लॉन्च होने वाला वीवो टी1एक्स 4जी स्मार्टफोन, मलेशिया में लॉन्च हुए वेरियंट से अलग होगा। आपको बताते हैं वीवो टी1एक्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में अब तक आई हर जानकारी के बारे में…
Vivo T1X India Specifications
वीवो के नए 4जी स्मार्टफोन को भारत में टी1एक्स नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की टी-सीरीज लाइनअप का यह दूसरा 4जी फोन है। अब ऑफिशल लॉन्च से पहले इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ हो सकता है।
वीवो टी1एक्स 4जी फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसी साल लॉन्च हुए Vivo T1 44W में भी यही प्रोसेसर दिया गया था। वीवो का यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो टी1एक्स के इंडियन मॉडल में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। लेकिन फोन के साथ बॉक्स में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
बात करें कैमरे की तो टी1एक्स 4जी में ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है। डिवाइस को लेकर रिपोर्ट में दावा है कि डिवाइस में अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं होगा। और फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ या मैक्रो सेंसर हो सकता है। हैंडसेट में ऐंड्रयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड बेस्ट Funtoch OS 12.1 कस्टम स्किन मिलेगी। वीवो के इस बजट स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।