Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1x लॉन्च करेगी। कंपनी दोपहर 12 बजे नए वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। बता दें कि हाल ही में आने वाले वीवो स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं थीं। इससे पता चला था कि हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। इन तस्वीरों से डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप-नॉच होने की भी जानकारी मिली है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल रियर सेंसर और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले हो सकती है।

वीवो टी1एक्स की लीक तस्वीरों से पता चला है कि हैंडसेट में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा जो रियर पैनल पर बांये कोने में मौजूद है। हैंडसेट में दांये किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन मिलेंगे। लॉन्च से पहले, वीवो ने अपनी वेबसाइट पर डिवाइस के लिए माइक्रोसाइट बना दी है जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है।

Vivo T1x specifications

आने वाले वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 4-लेयर कूलिंग सिस्टम होगा, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। वीवो के इस नए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होगा जो सुपर HDR, मल्टीलेयर पोर्ट्रेट और सुपर नाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ आएगा। वीवो टी1एक्स में फुलएचडी+ डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगी। स्क्रीन -टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत होगा।

वीवो टी1एक्स को देश में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ 11,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी हो सकती है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर हो सकता है।