Vivo T1X Price Cut: 2022 को खत्म होने में बस कुछ दिन बचे हैं और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Year End Sale चल रही है। इस सेल में प्रीमियम, मिड-बजट, बजट और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पर बढ़िया ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Flipkart पर Vivo T1X स्मार्टफोन को Bestseller कैटिगिरी में बढ़िया ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ वीवो के इस हैंडसेट पर 8000 रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है। आपको बताते हैं वीवो टी1एक्स पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…
Vivo T1X: 11,999 रुपये
वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए 10 प्रतिशत (2000 रुपये तक) की छूट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा फेडरक बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल जाएगा। वीवो के इस फोन को डेबिट/फ्लिपकार्ट ईएमआई के साथ 2,000 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इसके अलावा ऐक्सिस, HDFC, ICICI, SBI बैंक कार्ड के साथ नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए वीवो टी1एक्स पर 1000 रुपये की छूट पाई जा सकती है।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट से एक्सचेंज ऑफर में फोन लेने पर 7,650 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।
Vivo T1X Specifications
वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 6.58 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। Vivo T1X में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए वीवो का यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो का यह हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, 3G, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo T1X में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंस और वर्चुअल गायरोस्कोप दिए गए हैं। हैंडसेट का वज़न करीब 182 ग्राम है।