Vivo Smartphone under 10000: वीवो अपने डिजाइन और अच्छे कैमरे के लिए काफी लोकप्रिय हैं लेकिन बीते कुछ समय से कंपनी ने बजट सेगमेंट में नए स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किए हैं। अगर आप 10 हजार रुपये से कम में वीवो का फोन खोज रहे हैं तो आज हम आपको कुछ खास फोन के बारे में बता देते हैं।
10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले फोन के अंदर बड़ी डिस्प्ले, स्ट्रांग बैटरी और बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप आदि मिल जाएंगे। आइये जानते हैं वीवो के इन फोन के बारे में।
ViVO Y12s Price and specificaiton
ViVO Y12s फ्लिपकार्ट पर 10490 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से इस पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। वीवो के इस पोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं, अगर आप 15 हजार रुपये से कम में आने वाले फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
ViVO Y11 price and specification
वीवो वाई11 को फ्लिपकार्ट से 9490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह स्टोरेज और रैम रेडमी, रियलमी और पोको जैसे ब्रांड के फोन के सामने कम नजर आती है। इस फोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 13+2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आती है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी 5000 mAh की बैटरी मिलती है।
vivo smartphone under 8000
ViVO Y91i को फ्लिपकार्ट से इस फोन को 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेस पर काम करता है। इसमें 4030 एमएएच की बैटरी की बैटरी के संग आता है।
vivo smartphone under 9000
ViVO Y1S को फ्लिपकार्ट से 8990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन 6.22 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दियागया है। यह फोन भी 4030 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।, वहीं अगर आप 8000 रुपये से कम में आने वाले रेडमी के फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।