Vivo S7t 5G price, specifications, and availability : Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो एस7टी 5G (Vivo S7t 5G) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर ( MediaTek Dimensity 820) है, जो स्नैपड्रैगन 765 को टक्कर देगा। इसमें दूसरा दमदार फीचर इसका सेल्फी कैमरा है, जो डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है और जल्द ही अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
Vivo S7t price
वीवो एस7टी की कीमत 2698 RMB (लगभग 30,500 रुपये) रखी है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मिलती है। इस फोन का चीन में प्री ऑर्डर शुरू हो चुका है।
Vivo S7t specifications
वीवो एस7टी में 6.44 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.2 है। इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2,400×1,080 पिक्सल है। इस फोन के मल्टीटास्क के लिए 8जीबी रैम और 128जीबी UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Origin OS पर काम करता है।
Vivo S7t अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी कनेक्टिविटी है।। डुअल वाईफाई बैंड, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Vivo S7t कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo S7t के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो f/1.89 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडी कैमरा 8 मेगापिक्सल जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है है। बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप नाइट मोड, एआर शूट्स, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 10एक्स डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट पर डुअल सेल्फी कैमरा है, जिसमें 44 मेगापिक्सल का कैमरा और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।