Vivo S16 Pro Launch Soon: vivo अपनी S-Series में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीवो के नए हैंडसेट को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। वीवो की एस-सीरीज के नए फोन प्रीमियम और मिड-रेंज सेगमेंट के बीच वाली प्राइस कैटिगिरी में लाया जा सकता है। कंपनी के नए फोन को Vivo S16 Pro नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि नया Vivo S16 Pro, वीवो एस15 प्रो का अपग्रेड वेरियंट होगा। वीवो एस15 प्रो को चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,399 CNY (करीब 39,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरे वेरियंट को 3699CNY (करीब 42,600 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Vivo S16 Pro Geekbench Listing
वीवो एस16 प्रो स्मार्टफोन की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर हो सकता है जो 5G क्षमता के साथ आता है। बता दें कि इस प्रोसेसर का इस्तेमाल iQOO Neo 7 SE 5G और OnePlus Nord 3 5G जैसे हैंडसेट में भी हुआ है।
वीवो के फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC6 GPU हो सकता है। हैंडसेट में 12GB रैम दी जा सकती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस के साथ आएगा और इसके ऊपर OriginOS स्किन मिलने की उम्मीद है। फोन ने गीकबेंच 5 पर सिंगल कोर में 988 और मल्टी कोर टेस्ट में 3721 स्कोर किया।
बता दें कि मौजूदा Vivo S15 Pro में 6.56 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.7 प्रतिशत, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। हैंडसेट में HDR कॉन्टेन्ट के लिए भी सपोर्ट दिया गया है। वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।