Vivo S1 Pro Launch Date in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo के लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो एस1 प्रो की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया गया है। Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को अगले महीने 4 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा, इस बात की जानकारी वीवो इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लगे बैनर और Vivo इंडिया की वेबसाइट के जरिए सामने आई है।
Vivo S1 Pro के लिए Amazon पर अलग से एक पेज़ भी बनाया गया है। अमेज़न पर वीवो एस1 प्रो के लिए बने पेज़ पर नोटिफाई मी (Notify me) का ऑप्शन नज़र आ रहा है। इस साल के शुरुआत में Vivo S1 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था, हालांकि, चीनी वेरिएंट के पिछले हिस्से में डायमंड आकार का कैमरा मॉड्यूल नहीं है।
चीन के बाद फिलीपींस में वीवो एस1 प्रो ग्लोबल वेरिएंट को लॉन्च किया गया था, याद करा दें कि ग्लोबल वेरिएंट के बैक पैनल पर डायमंड आकार वाले कैमरा मॉड्यूल की झलक देखने को मिली थी। Vivo इंडिया की वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट पर लगे बैनर इमेंज़ को देखने से इस बात का पता चलता है कि भारत में Vivo S1 Pro डायमंड आकार वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा।
Vivo S1 Pro टीज़र से फोन के बारे में कुछ अहम जानकारी भी मिली है जैसे कि वीवो एस1 प्रो में 48 मेगापिक्सल एआई क्वाड-कैमरा सेटअप होगा जिसे डायमंड आकार वाले कैमरा मॉड्यूल में जगह मिलेगी। 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा एआई सुपर वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और सुपर मैक्रो कैमरा भी मिलेगा। Vivo S1 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
वीवो एस1 प्रो के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन फिलीपींस में लॉन्च हुए ग्लोबल वेरिएंट के समान हो सकते हैं। Vivo S1 Pro Specifications की बात करें तो फोन में 6.38 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो एस1 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो Vivo S1 Pro की लंबाई-चौड़ाई 159.25 × 75.19 × 8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।
Vivo S1 Pro Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है, तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.4 है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है।