Vivo S1 Pro: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो एस1 प्रो को लॉन्च किया था। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। Vivo Smartphone पर डिस्काउंट तो नहीं लेकिन वीवो फोन के साथ कुछ Flipkart Offers जरूर मिल रहे हैं। आइए अब आपको Vivo S1 Pro की भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Vivo S1 Pro Price in India
वीवो एस1 प्रो के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 19,990 रुपये है। Vivo ब्रांड के इस फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, मिस्टक ब्लैक, ब्लू और ड्रीमी व्हाइट। वीवो एस1 प्रो की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और वीवो ऑनलाइन स्टोर पर होती है।
Vivo S1 Pro Flipkart Offers
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,050 रुपये तक की छूट भी मिलेगी, यदि इसका पूरा फायदा आपको मिल जाता है तो यह फोन आपको 5,940 रुपये में पड़ेगा। ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है लेकिन 25 प्रतिशत डाउन पेमेंट के साथ।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।

Vivo S1 Pro Specifications
वीवो एस1 प्रो में 6.38 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Vivo फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई (डुअल-बैंड) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
Vivo S1 Pro Camera: वीवो एस1 प्रो के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। इसके अलावा मैक्रो और बोकेह शॉट्स के लिए 2MP के दो कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Oppo Fantastic Days Sale: Oppo F15 समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही 7,000 रुपये तक की छूट
Realme Sale में कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, Realme 3 Pro पर मिल रही 3,000 रुपये की छूट