Vivo phone under 15000: भारत में ढेरों स्मार्टफोन ब्रांड हैं लेकिन अगर आप वीवो का स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो आज हम बताने जा रहे हैं 15000 रुपये से कम में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में। वीवो के इन स्मार्टफोन में यूजर्स को 6 जीबी तक रैम, स्ट्रांग बैटरी और बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपको एक बेहतरीन डिजाइन व कैमरा भी देखने को मिलेगा।
ViVO Y20G price specifications
ViVO Y20G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 14990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1 टीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। साथ इस पोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
ViVO Y30 price specification
वीवो का यह फोन 13990 रुपये में फ्लिपकार्ट पर मौजूद है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.47 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर 13+8+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन 5000mAh बैटरी के संग आता है।
ViVO Y20i Price Specification
ViVO Y20i में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन क्वालकॉम स्नपड्रैगन 460 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Vivo Y15 Price specification
Vivo Y15 को अमेजन इंडिया से 10562 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.35 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 720 x 1544 पिक्सल है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन हेलियो पी 22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं, अगर आप 10 हजार रुपये से कम में आने वाले वीवो के खोज रहे हैं तो यहां क्लिक करें।