Vivo Pad Air Launched: वीवो ने चीन में अपने नए टैबलेट वीवो पैड एयर से पर्दा उठा दिया है। Vivo Pad Air टैबलेट के पोस्टर को वीवो के वाइस प्रेसिडेंट Jia Jingdong ने शेयर किया। इसके अलावा उन्होंने नए वीवो टैबलेट (Vivo Tablet) के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की भी पुष्टि कर दी। लेटेस्ट वीवो पैड एयर कंपनी का तीसरा टैबलेट है। इससे पहले Vivo Pad और Vivo Pad 2 टैबलेट भी मार्केट में दस्तक दे चुके हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए वीवो पैड एयर में 11.5 इंच डिस्प्ले, मेटल बॉडी और पावरफुल ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Pad Air स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo Pad Air की रैम और स्टोरेज का खुलासा अभी नहीं हुआ है। वीवो पैड एयर में 11.5 इंच डिस्प्ले दी गई है जो 2.8K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। इसके अलावा, टैबलेट में चार स्पीकर्स दिए गए हैं। वीवो पैड एयर में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट में एड्रेनो 650 GPU है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो वीवो पैड एयर टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3 के साथ आता है। टैबलेट की मोटाई 6.67mm और वजन 530 ग्राम है। वीवो पैड एयर को पावर देने के लिए 8500mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
आने वाले दिनों में हैंडसेट के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा डिटेल, रैम और स्टोरेज वेरियंट के बारे में वीवो द्वारा जानकारी दिए जाने की उम्मीद है। वीवो पैड एयर को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Vivo Pad Air कीमत
वीवो पैड एयर की कीमत और उपलब्धता का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है। हालांकि वीवो द्वारा शेयर की गई इमेज के मुताबिक, Vivo Pad Air को ब्लू, पिंक और सिल्वर कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा।