तकनीक में तेजी से आए बदलाव ने स्मार्टफोन की दुनिया को बदलकर ही रख दिया है। स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अब डुअल डिस्पले वाला स्मार्टफोन पेश किया है। इस फोन में आगे और पीछे दोनों तरफ स्क्रीन दी गई है। Vivo NEX Display एडिशन अभी फोन चाइना में ही लॉन्च किया गया है, जिसके जल्द ही भारत में भी आने की खबरें हैं। हाल ही में शंघाई में आयोजित हुई वर्ल्ड कांग्रेस में वीवो ने अपनी नई फ्लाइट टेक्नोलॉजी और 3D ऑब्जेक्ट सेंसिंग टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया था। माना जा रहा है कि कंपनी के डुअल स्क्रीन फोन में यह टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है।
चाइना में वीवो का यह फोन आगामी 29 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। चाइना में इस फोन की कीमत 4,998 युआन यानि कि 52,300 रुपए रखी गई है। हालांकि चाइना के बाहर इस फोन की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। Vivo NEX Display फोन में फ्रंट पर 6.39 इंच का डिस्पले 2340x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ और बैक में 5.49 इंच का डिस्पले 1920x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। फोन के डिस्पले में एक ल्यूनर रिंग शेप में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिससे सेल्फी लेना बेहद आसान होगा।
तीन कैमरों से होगा लैसः उल्लेखनीय बात ये है कि यह फोन 3 कैमरों से लैस होगा। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल का नाइज विजन और TOF 3D stereo camera भी है। Vivo NEX Dual Display एडिशन फोन Qualcomm Snapdragon 845 processor से लैस है, जिसमें 10जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज क्षमता है। फोन में 3500mAh की बैटरी है, जो कि फोन को जल्द चार्ज करने की तकनीक से लैस होगी। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
