Vivo y12g price in india: वीवो ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम vivo Y12G है। यह एक बजट फोन है और इसके बैक पैनल पर डु्ल कैमरा सेटअप दिया गया और सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच दिया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ आता है।
Vivo Y12G price in India
वीवो का यह नया स्मार्टफोन 10990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन अभी ग्लेशियर ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर में आता है। इसकी जानकारी वीवो इंडिया वेबसाइट से मिली है।
vivo y12g full specification
वीवो वाई 12 जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ फनटच ओएस 11 पर काम करता है। इस फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम है।
Vivo Y12G camera
वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन डु्अल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/2.2 लेंस दिया गया है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो f/2.4 लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 लेंस के साथ आता है।
Vivo Y12G में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है और 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के चार्जिंग के साथ आती है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है। साथ ही यह 3.5 एमएम के हेडफोन जैक के साथ आता है।

