वीवो के सब ब्रांड आइकू (iQoo) ने हाल ही में भारत में अपनी लेटेस्ट सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 12 जीबी रैम, 66 वाट का फास्ट चार्जर और क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर 888 चिपसेट दिया है। अब कंपनी इस पर 5000 रुपये बचत करने का शानदार मौका दे रही है।
आइकू 7 और आईकू 7 लेजेंड ने दस्तक दी है, जिनमें कई लेटेस्ट और प्लैगशिप स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। साथ ही इन फोन में 66 वाट का फास्ट चार्जर दिया है, जो फोन को तेजी से चार्ज करता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही यह फोन गेमिंग प्रेमियों के लिए तैयार किए गए हैं।
कैसे पाएं 5,000 रुपये का डिस्काउंट
आईकू 7 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सिर्फ ICICI Bank credit card और EMI transaction पर है। साथ ही अमेजन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में कुल 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
iQoo 7 के स्पेसिफिकेशन
आइकू 7 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनके नाम आइकू 7 और आइकू 7 लेजेंड हैं। आइकू 7 इस सीरीज का बेस मॉडल है और इसमें 6.62 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस सर्टिफिकेशन के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 4400 एमएएच की बैटरी और 66 वाट के प्लैश चार्जर के साथ आता है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनो कैमरा है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
iQoo 7 Legend के स्पेसिफिकेशन
आईकू 7 लेजेंड में 6.62 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन एचडीआर 10 प्लस सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 4000 एमएएएच की बैटरी और 66 वाट का फास्ट चार्जर दिया है।
iQoo 7 Legend का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जबकि 13 मेगापिक्सल का एक अन्य कैमरा है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
iQoo 7 सीरीज की कीमत
iQOO 7 की शुरुआती कीमत 31,990 रुपये है, जिसमें 8GB+128GB वेरियंट मिलता है, जबकि 33,990 रुपये में 8GB+256GB वेरियंट मिलता है। साथ ही 35,990 रुपये में 12GB+256GB वेरियंट खरीदा जा सकता है। वहीं, iQOO 7 Legend को 39,990 (8GB+128 GB) में खरीदा जा सकता है और 43,990 रुपये में 12GB+256GB वेरियंट आता है।