Vivo phone: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन ब्रांड मौजूद हैं और सभी ब्रांड की अपनी अलग-अलग खूबियां हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वीवो के कुछ सस्ते स्मार्टफोन के बारे में। इन स्मार्टफोन में 6 इंच से बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और नॉच जैसे डिजाइन दिया गया है। वीवो ब्रांड के ये स्मार्टफोन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर लिस्टेड है।

vivo Y11 price

vivo Y11 को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी कीमत 9,490 रुपये है।

vivo Y1s price

vivo Y1s में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 4030 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें 6.22 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 9,490 रुपये है।

vivo Y12s price

vivo Y12s स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13+2 मेगापिक्सल कैमरा है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 439 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 10,990 रुपये है।

vivo Y20G price

vivo Y20G में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसमें मीडियाटेक जी80 प्रोसेसर है। इसकी कीमत 13,990 रुपये है।

vivo Y51A price

vivo Y51A को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1 टीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.58 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है।