Vivo 64mp camera phone: वीवो ने भारत में Vivo Y53s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है।

Vivo Y53s price in India

Vivo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 19490 रुपये रखी गई है और यह सिर्फ सिंगल वेरियंट में आता है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Deep Sea Blue और Fantastic Rainbow कलर वेरियंट में आता है। इस फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री अगस्त 9 से शुरू हो चुकी है।

लॉन्च ऑफर तहत वीवो वाई 53एस पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए HDFC डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करनी होगी। इसके अलावा आईसीआईसी बैंक, कोटेक महिंगा और Bajaj Finserv से भी इस कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।

Vivo Y53s specifications

Vivo Y53s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडियाटे हेलियो जी 80 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 8 जीबी रैम दी गई है और इसमें 3 जीबी एक्सटेंडेड रैम का विकल्प मिलता है, जिसे मुख्यतः मल्टी टास्किंग के लिए तैयार किया गया है।

Vivo Y53s camera

वीवो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और इसमें f/.79 लेंस दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 लेंस के साथ आता है।

वीवो का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और अगर यह मेमोरी कम पड़ती है तो यूजर्स 1टीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह एक 4जी फोन है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ वी 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और साइड मउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

भारतीय मोबाइल बाजार में Vivo Y53s का मुकाबला Redmi Note 10 Pro Max और Samsung Galaxy M51 के साथ होगा। बताते चलें कि Redmi Note 10 Pro Max में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि Samsung Galaxy M51 में 7000 mAh की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।