स्मार्टफोन कंपनियां आजकल जिस फीचर पर सबसे ज्यादा जोर दे रही हैं, वो है स्मार्टफोन की फास्ट चार्जिंग क्षमता। चीनी कंपनियां जैसे Oppo, Vivo, Xiaomi, Honor, OnePlus लगातार ऐसे हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं जिनमें 65W से लेकर 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सैमसंग की बात करें तो कंपनी उन स्मार्टफोन्स के लिए 65W क्षमता वाले चार्जर पर काम कर रही है जो 65W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करते हैं। अब खबर है कि चीनी कंपनी Vivo एक ऐसे फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है जिसमें 200W फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलेगी। हाल ही में इससे पहले OnePlus, Realme, Xiaomi ने 150W तक चार्जिंग के साथ डिवाइस पेश किए हैं।

बता दें कि Vivo के 200W चार्जिंग क्षमता वाले फोन की जानकारी जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने दी है। वीबो पर एक पोस्ट में टिप्स्टर ने बताया कि वीवो एक फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है जिसमें 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा और इसके साथ 20V/10A सपोर्ट वाला अडेप्टर आएगा। इसके अलावा, यह चार्जर 120W, 80W, 65W चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। टिप्स्टर ने संकेत दिए कि वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी हो सकती है। फिलहाल वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के नाम और जानकारी से जुड़ी कोई डिटेल पता नहीं चली है।

पहले भी आ चुकी है 200W चार्जिंग क्षमता से जुड़ी खबरें

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि 200W चार्जिंग से जुड़ी खबर आई हो। शाओमी ने 200W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया था जिसके साथ डिवाइस 8 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज होती है। इसके अलावा ओप्पो इससे भी आगे बढ़ते हुए 240W चार्जिंग क्षमता पर काम कर रही है। ओप्पो ने उस चार्जर को प्रदर्शित किया था जिससे 4500mAh बैटरी वाला फोन सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। वहीं 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज होने में हैंडसेट को 3 मिनट 28 सेकंड लगे।

शाओमी ने 200W HyperCharge Technology के साथ 200W चार्जिंग दिखाने के लिए 4000mAh बैटरी के फोन को चुना था। इस चार्जर से डिवाइस को 0 से 50 फीसदी चार्ज होने में 3 मिनट और 100 फीसदी चार्ज होने में 8 मिनट लगे थे। उम्मीद है कि वीवो की 200W चार्जिंग टेक्नोलॉजी में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।