Nano Banana AI Saree Trend: वायरल नैनो बनाना एआई ट्रेंड ने भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। Google Gemini ऐप स्टोर चार्ट में टॉप पर पहुंच गया है। इस टूल की मदद से आप अपनी तस्वीरों को 3D मॉडल, रेट्रो बॉलीवुड लुक, और क्रिएटिव साड़ी एडिट्स में बदल सकते हैं।

आपको बता दें कि Google का Gemini AI चैटबॉट भारत में Apple App Store और Google Play Store पर नंबर 1 पर पहुंच गया है। इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल नया ट्रेंड है। Nano Banana इमेज-एडिटिंग एआई मॉडल लॉन्च होने के बाद एआई से जेनरेट हो रही साड़ी वाली रेट्रो बॉलीवुड लुक स्टाइल तस्वीरों ने धूम मचा दी है।

Gemini से साड़ी वाली खूबसूरत फोटो नहीं मिल रही तो जान लें तरीका, गूगल ने खोला सही Prompt लिखने का राज

9to5 Google की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone के लिए Gemini ऐप इस समय US App Store पर टॉप फ्री ऐप है। वहीं, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में यह ऐप दूसरे स्थान पर है।

चार्ट्स में Gemini ऐप की तेजी से बढ़त के पीछे गूगल के Nano Banana AI मॉडल की अचानक बढ़ी लोकप्रियता है। खबरों के मुताबिक, ऐप लॉन्च होने के बाद से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा इमेज एडिट की जा चुकी हैं। 26 अगस्त से 9 सितंबर के बीच Gemini ऐप को reportedly 2.3 करोड़ से ज्यादा नए यूजर्स मिले हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट से एआई तक: तस्वीरों की बदलती दुनिया, AI से साड़ी वाली फोटो बनाना कितना सुरक्षित?

Gemini उन कुछ एआई चैटबॉट ऐप्स में से एक है जिन्होंने DeepSeek के बाद OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है। चैटजीपीटी लंबे समय से ग्लोबल ऐप स्टोर चार्ट्स पर हावी रहा है। Gemini यूजर्स की हालिया बढ़त यह भी दिखाती है कि कैसे वायरल ट्रेंड्स एआई-पावर्ड ऐप्स को अपनाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इसी साल की शुरुआत में ChatGPT को भी ऐसा ही बूस्ट मिला था जब इसके इमेज-जेनरेशन अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर ‘Ghibli AI ट्रेंड’ जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था।

Gemini का वायरल ट्रेंड गूगल के नए Nano Banana AI मॉडल पर आधारित है। यह यूज़र्स को कई तस्वीरें अपलोड करके उन्हें अलग-अलग स्टाइल में नई इमेज में बदलने या किसी मशहूर सेलिब्रिटी को एडिट करके जोड़ने की सुविधा देता है। इस फीचर के जरिए आप रोज़ाना 100 इमेज तक मुफ्त में जनरेट या एडिट कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप Gemini AI Pro या Ultra सब्सक्राइबर हैं तो Nano Banana से रोज़ाना 1,000 तक इमेज जनरेट या एडिट की जा सकती हैं।

क्या है नैनो बनाना?

गल के इस नए AI इमेज टूल के जरिए किसी भी फोटो से असली जैसी दिखने वाली 3D figurine image बनाई जा सकती है। चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि लेटेस्ट Gemini 2.25 Flash Image model में मिलने वाले इस फीचर के साथ कैसे आप फ्री में अपनी 3D इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

यह प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है। 3D फोटो बनाने में Google AI Studio का इस्तेमाल किया जाता है और इसे यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, 3D फ़िगरिन स्टाइल अकेला विकल्प नहीं है जिसे आप बना सकते हैं। लेकिन यह Gemini 2.25 Flash Image मॉडल की पावर को बखूबी दर्शाता है। डिटेल में पढ़ें यहां