Blaupunkt ने बाजार में अपना नया वायरलेस हेडसेट Blaupunkt BH51 Moksha लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इसी साल Blaupunkt BE100 हेडफोन उपलब्ध कराए थे। नए ब्लॉपंक्ट बीएच51 मोक्ष एएनसी हेडफोन में 40एमएम ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बाजार में vingajoy basketball shaped BT-220 ईयरबड्स ने भी एंट्री की है। आपको बताते हैं इन दोनों नए प्रोडक्ट के बारे में सबकुछ…

Blaupunkt BH51 Moksha ANC headphones

ब्लॉपंक्ट के इन हेडफोन में 40mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जिसके चलते ये बेहतरीन स्टीरियो परफॉर्मेंस देते हैं। इनमें बड़ी बैटरी दी गई है जो TurboVolt टेक्नोलॉजी के साथ तेजी से चार्ज होती है। कंपनी का दावा है कि इन हेडफोन से 32 घंटे तक का टॉक टाइम मिल जाएगा।

The BH51 ANC Moksha में ऐक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए एक अलग बटन दिया गया है। इसमें ड्यूल कनेक्शन और 25dB नॉइज़ कैंसलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। यह वायरलेस हेडसेट एक AUX कनेक्टर और बिल्ट-इन माइक के साथ आता है। ब्लॉपंक्ट के ये हेडफोन काफी सुविधाजनक हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है जो तेजी से कनेक्ट होता है और इसकी रेंज भी अच्छी है। इनका वजन 480 ग्राम है।

बात करें कीमत और उपलब्धता की तो Blaupunkt BH51 Moksha हेडफोन की कीमत 2,999 रुपये है। और यह ब्लैक व ब्लू दो कलर में आता है। यह प्रॉडक्ट 2,899 रुपये में ऐमजॉन से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Vingajoy Basketball shaped BT-220

विंगाजॉय ने भारत में विंगाजॉय बास्केटबॉल शेप्ड बीटी-220 टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स के साथ TWS ईयरबड्स कैटेगरी में अपनी नई डिवाइस पेश कर दी है।। इन ईयरबड्स को भारत में 2,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि नए लॉन्च किए गए TWS ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे का प्लेबैक देते हैं और स्टैंडबाय पर 200 घंटे तक चल सकते हैं।

इन ईयरबड्स में एक इन-बिल्ट माइक भी दिया गया है जो आपको चलते-फिरते प्रीमियम साउंड क्वालिटी की ऑडियो देता है। कंपनी का कहना है कि विंगाजॉय ईयरबड्स पहनने में आरामदायक हैं और लंबे समय तक पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती।

विंगाजॉय बीटी-220 ईयरबड्स टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी है जो तेज स्पीड और लंबी रेंज ऑफर करता है। इन ईयरबड्स में ड्यूल माइक सपोर्ट दिया गया है। 6 महीने की वारंटी के साथ विंगाजॉय बीटी-220 वायरलेस ईयरबड्स बास्केटबॉल शेप्ड में रेड कलर में खरीदने के लिए रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं।