स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन ने भारत में अपना स्मार्टफोन  Videocon Metal Pro 2 लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन के साथ कंपनी 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्रे और गोल्ड कलर में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.25 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर दिया गया है। मेटल प्रो 2 में 2GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो एलईडी फ्लैश के साथ इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। यह 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें वाईफाई, ब्लुटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो यूएसबी ऑप्शन दिए गए हैं। आईये जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में पहले से ही इसी बजट में मार्केट में मौजूद हैं।

Samsung Galaxy On 5: इसकी कीमत 6,990 रुपये है। इसमें 1.5GB की रैम के साथ 8GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Panasonic P85: इसकी कीमत 6,499 रुपये है। इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi 4: रेडमी 4 की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola Moto C Plus: इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।