Upcoming Smartphones October 2020: आपका भी नया Mobile खरीदने का है प्लान तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको भारत में अगले महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे। बता दें की अगले महीने Samsung, Nokia OnePlus और Motorola ब्रांड के स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे।
Apple iPhone 12 Series: Apple आमतौर पर सितंबर में अपने नए आईफ़ोन लॉन्च करता है लेकिन इस साल COVID 19 के कारण लॉन्च इवेंट में देरी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐप्पल 13 अक्टूबर को अपनी नए iPhone रेंज को लॉन्च करेगी और रिपोर्ट्स की मानें तो नई आईफोन रेंज़ में चार मॉडल शामिल होंगे जिनके नाम iPhone 12 mini, iPhone 12 के अलावा iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max है।
Samsung Galaxy F41 Launch Date in India
भारत में Samsung F41 स्मार्टफोन अगले महीने 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग के आधिकारिक चैनलों के माध्यम से होगी।
बता दें की इवेंट 8 अक्टूबर शाम 5:30 बजे शुरू होगा। ये सैमसंग मोबाइल फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे जा सकते हैं, ब्लैक, ब्लू और ग्रीन।
आधिकारिक लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर आगामी सैमसंग स्मार्टफोन के लिए अलग से पेज़ भी तैयार किया गया है। इस पेज़ से फोन के दो फीचर्स कंफर्म हो गए हैं, पहला तो ये की फोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी और दूसरा ये की फोन में sAMOLED स्क्रीन होगी।
अब तक सामने आने लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले (2340 x 1080 पिक्सल) हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट उतारे जा सकते हैं।
कहा जा रहा है की फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं और इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का हो सकता है, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और डेप्थ/मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।
OnePlus 8T 5G Launch Date in India
हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में अगली महीने 14 अक्टूबर को वनप्लस 8टी 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस वनप्लस स्मार्टफोन की लाइव स्ट्रीमिंग 14 अक्टूबर शाम 7:30 बजे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।
लॉन्च के बाद ये फोन ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि इस आगामी वनप्लस मोबाइल के लिए अमेज़न पर अलग से पेज़ तैयार किया गया है।
OnePlus 8T Specifications (उम्मीद)
वनप्लस 8टी में 6.55 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ दो वेरिएंट उतारे जा सकते हैं। एक 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज।
फोन के पिछले हिस्से में क्वाड-कैमरा सेटअप होने की संभावना है और इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का, साथ में 16 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होने की भी उम्मीद है। 65 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Nokia 3.4 Launch Date in India
द मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है की भारत में अगले महीने यानी अक्टूबर में नोकिया कंपनी के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global नोकिया 3.4 और नोकिया 2.4 को लॉन्च करने वाली है, हालांकि सटीक लॉन्च तारीख के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं तो ऐसे में मोबाइल्स के फीचर्स के बारे में जानकारी है।
Nokia 3.4 specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 3.4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। फोन में 6.39 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) का डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: 4,000 एमएएच की बैटरी नोकिया 3.4 में जान फूंकने का काम करती है और यह 10 वॉट चार्जिग सपोर्ट करती है। फोन में अलग से गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है। अन्य नोकिया 3.4 फीचर्स जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सभी स्पेसिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
Nokia 2.4 Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 2.4 एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) का डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
6000 mAh Battery Mobiles: ये 5 दमदार स्मार्टफोन्स होंगे आपके बजट में फिट! देखें लिस्ट
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: 4,500 एमएएच की बैटरी नोकिया 2.4 में दी गई है।डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 165.85×76.30×8.69 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है। अन्य नोकिया 2.4 फीचर्स जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सभी स्पेसिफिकेशन पढ़ सकते हैं।