स्मार्टफोन लवर्स के लिए नवंबर का महीना काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि Nothing, Realme, OnePlus, Oppo जैसे अन्य ब्रांड कई मिड-रेंज और फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने जा रहे हैं। रीडिज़ाइन किए गए OnePlus 15 से लेकर Nothing के नए बजट फोन Phone (3a) Lite तक। आइए नज़र डालते हैं आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स पर…

Nothing Phone (3a) Lite

नथिंग ने अपने पहले बजट फोन के तौर पर Phone (3a) Lite हाल ही में पेश किया। इस हैंडसेट में ग्लास बैक पैनल के साथ ऐल्युमिनियम बैक दी गई है। डिवाइस को ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेटट ग्लास और मैट टेक्स्चर के साथ आता है।

सिर्फ बाहर नहीं, अंदर की हवा भी ज़हरीली! Dyson इंजीनियर ने बताए 5 जबरदस्त तरीके जिनसे शुद्ध होगी घर के अंदर की हवा

इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो चिपसेट मिलता है। Nothing Phone (3a) Lite में 120 हर्ट्ज़ 6.77 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है। फोन में NothingOS 3.5 है जो ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। हैंडसेट में 8GB रैम दी गई है।

नथिंग फोन 3ए लाइट को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी हैंडसेट में मिलता है। हैंडसेट में रियर पर सिंगल Glyph लाइट भी है जो नोटिफिकेशन दिखाती है और कैमरा के टाइमर के तौर पर भी काम करती है।

अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी प्राइवेट व्हाट्सऐप चैट, Passkey और Fingerprint से बैकअप लॉक

Nothing Phone (3a) Lite से जुड़ी सारी जानकारी का खुलासा हो चुका है। लेकिन कंपनी ने अभी भारत में लॉन्च डेटा और प्राइस की जानकारी नहीं दी है।

OnePlus 15

वनप्लस ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप हैंडसेट फ्लैगशिप चीन में लॉन्च कर दिया है। और भारत में इस हैंडसेट से 15 नवंबर को पर्दा उठाया जाएगा। फोन निर्माता ने डिवाइस में फ्लैट 165 हर्ट्ज़ 6.78इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी है। स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया गया है जो क्वालकॉम का अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट है।

कंपनी ने रियर पर मिनिमल लुक देने के लिए सर्कुलर कैमरा की जगह स्क्वायरिश कैमरा आइलैंड दिया है। डिवाइस में 50MP प्राइमरी, 50MP टेलिफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलते हैं।

Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 पर चलने वाल वनप्लस 15 में 7300mAh बैटरी दी गई है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस 16 को भारत में करीब 70000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

iQOO 15

वीवो के सब-ब्रैंड iQOO ने भारत में 26 नवंबर को अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस मोस्ट-अवेटेड फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा। डिवाइस में 6.85 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन मिल सकती है और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ होगा।

iQOO के मौजूदा फोन्स की तरह ही यह फोन Andorid 16 बेस्ड OriginOS के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। iQOO 15 की कीमत 55,000 रुपये से शुरू होती है लेकिन भारत में डिवाइस की कीमत अन्य हो सकती है।

Realme GT 8 Pro

रियलमी भी भारत में अगले महीने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। डिवाइस में 6.79 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है।

स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड Realme UI के साथ आता है। फोन में 1TB तक स्टोरेज और 16GB तक रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो रियलमी ने इस हैंडसेट में 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 200MP टेलिफोटो सेंसर के साथ 50MP प्राइमरी एंटी-ग्लेयर सेंसर के साथ आता है। Realme GT 8 Pro को 65000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo Find X9 Pro

ओप्पो भी नवंबर में अपना Find X9 Pro लॉन्च करने जा रही है। फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड colorOS 16 के साथ आएगा। डिवाइस में नया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट मिल सकता है।

Oppo Find X9 Pro में 6.78 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड और 200MP टेलिफोटो सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन को 1 लाख रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है लेकिन आधिकारिक जानकारी भारत में लॉन्च के समय मिलने की उम्मीद है।