Upcoming Smartphones in 2020: नए साल का आगाज़ हो चुका है, पिछले साल कई हैंडसेट निर्माता कंपनियों ने दमदार फीचर्स वाले अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। आज हम आपको इस महीने यानी जनवरी 2020 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देंगे। बता दें कि इस महीने Oppo के सब-ब्रांड Realme, Xiaomi और Huawei के सब-ब्रांड Honor के लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।

Realme 5i: 6 जनवरी को रियलमी वियतनाम में एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। इवेंट के दौरान Realme ब्रांड के इस फोन से पर्दा उठाया जाएगा। रियलमी 5आई में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के सा 4 जीबी रैम वेरिएंट को उतारा जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो रियलमी 5आई स्मार्टफोन Android 9 Pie पर आधारित कलरओएस 6 (ColorOS 6) के साथ उतारे जाने की उम्मीद है।

Realme 5i Price की बात करें तो रियलमी 5आई की कीमत VND 4,290,000 (लगभग 13,323 रुपये) हो सकती है। भारत में रियलमी 5आई को आखिर कब तक लाया जाएगा फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

Realme X50: रियलमी 7 जनवरी 2020 को अपने पहले 5G फोन को चीन में लॉन्च करने वाली है। 5जी सपोर्ट के साथ इस Realme Smartphone में होल-पंट डिस्प्ले होगा। देखने वाली बात यह होगी कि रियलमी का यह फोन चीन के बाद अन्य मार्केट में उतारा जाता है या नहीं।

Honor 9X: हॉनर 9एक्स भारतीय मार्केट में इस महीने लॉन्च किया जाएगा। इस Honor स्मार्टफोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Honor 9X को भारत में 14 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।हॉनर 9एक्स के साथ Honor Magic Watch 2 को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Xiaomi Mi Note 10: शाओमी 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। लेकिन फिलहाल मी नोट 10 की लॉन्च तारीख और इसकी कीमत के बारे में कोई भा सटीक जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि शाओमी के इस आगामी फोन में ज्यादा क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी।