Upcoming Smartphones: भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए 2026 की शुरुआत काफी रोमांचक रहने वाली है। नए साल के पहले ही महीने में कई बड़े ब्रांड अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Realme, Redmi जैसे नामी ब्रांड अलग-अलग तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए डिवाइस पेश करेंगे।
इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में बेहतर कैमरा, दमदार प्रोसेसर, लंबी बैटरी लाइफ और प्रीमियम डिजाइन जैसे फीचर्स पर खास फोकस देखने को मिलेगा। जनवरी 2026 उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है, जो नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं।
मुफ्त में मिल रहे AI टूल्स! Google Gemini, Perplexity और ChatGPT का प्रीमियम एक्सेस ऐसे करें एक्टिव
रियलमी 16 प्रो सीरीज (Realme 16 Pro series)
रियलमी 16 प्रो सीरीज 6 जनवरी, 2026 को लॉन्च होगी। इस लाइनअप में रियलमी 16 प्रो और रियलमी 16 प्रो प्लस शामिल होंगे। दोनों डिवाइस प्रीमियम डिजाइन और अच्छे कैमरों पर फोकस के साथ आएंगे। रियलमी 16 प्रो और 16 प्रो प्लस में 200-मेगापिक्सल का मेन सेंसर होगा। जबकि बाद वाले में 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। दोनों डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल पर मेटल फिनिश होगी।
रियलमी 16 प्रो प्लस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर होगा, जबकि ज्यादा सस्ते 16 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 सीरीज का चिपसेट होगा। दोनों फोन में 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी होगी जो 80डब्ल्यू फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Realme 16 Pro सीरीज के साथ, कंपनी भारत में Realme Pad 3 भी लॉन्च करने वाली है।
AI वीडियो से कमाए 38 करोड़! भारत के Bandar Apna Dost यूट्यूब चैनल ने दुनियाभर में मचाई हलचल
पोको एम8 (Poco M8)
पोको के 8 जनवरी को Poco M8 लॉन्च करने की उम्मीद है। हालांकि पूरी जानकारी अभी साफ नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन एक बजट-फ़्रेंडली ऑप्शन होगा। Poco फोन आमतौर पर कम कीमत पर अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं।
ओप्पो रेनो 15 सीरीज (Oppo Reno 15 Series)
अगले महीने Oppo भारत में Reno 15 सीरीज लॉन्च करने वाला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक रिलीज डेट नहीं बताई है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि लाइनअप में Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini शामिल होंगे।
कंपनी ने Reno 15 सीरीज के डिस्प्ले स्पेक्स कन्फर्म किए हैं। रेनो 15 प्रो में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा, रेनो 15 प्रो मिनी में गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ 6.32-इंच AMOLED पैनल मिलेगा, और स्टैंडर्ड रेनो 15 में गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ 6.59-इंच AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल होगा।
रेडमी नोट 15 5जी (Redmi Note 15 5G)
रेडमी नोट 15 5जी 6 जनवरी, 2026 को लॉन्च होगा, उसी दिन Realme की 16 Pro सीरीज़ भी लॉन्च होगी। रेडमी नोट 15 5जी में 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, और इसकी मोटाई सिर्फ़ 7.35mm है।
Note 15 5G में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,520mAh की बैटरी भी मिलेगी। रेडमी नोट 15 5जी के साथ ही भारत में Pad 2 Pro 5G भी लॉन्च करेगा।
