Upcoming Phone in March: भारतीय मोबाइल बाजार में जल्द ही कई फोन दस्तक देने वाले हैं, जो शानदार कैमरा सेटअप, लाजवाब डिजाइन और दमदार फीचर्स से लैस होंगे। इन फोन को नाम Vivo X60 series, Oneplus9 series, Realme 8 series , Poco X3 Pro और Moto G100 होंगे। इनमें से एक स्मार्टफोन वीवो एक्स 60 सीरीज भारत से पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है। साथ ही वनप्लस को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं, इस फोन में दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं मोटोरोला अपना मोटो जी100 को लॉन्च करेगी, जो एक बजट फोन होगा। इसके अलावा रियलमी अपना 108 मेगापिक्सल का कैमरा वाला फोन लॉन्च करेगी। आइये विस्तार से जानते हैं इनके बारे में।
Upcoming Phone in March: OnePlus 9 series, launch date 23 march
वनप्लस 9 सीरीज को 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसका समय रात 8:30 बजे होगा और यूट्यूब पर इसका लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कंपनी इस सीरीज के तहत स्टैंडर्ड वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और किफायती फोन वनप्लस 9आर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि वह वनप्लस 9 सीरीज में Hasselblad कैमरा सेटअप देगी। वीवो एक्स 60 और वीवो एक्स 60 प्रो के कैमरा सेटअप और बैटरी कैपिसिटी में अंतर है। इन्हें भी पढ़ेंः रेडमी ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी बैटरी।
Upcoming Phone in March: Vivo X60 Series, launch date 25 march
Vivo इस महीने 25 तारीख को अपनी वीवो एक्स 60 सीरीज को भारत में लॉन्च करेगी। वीवो के ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे। वीवो एक्स 60 सीरीज के तहत चीन में तीन फोन लॉन्च कर चुकी है, जिनके नाम वीवो एक्स 60, वीवो एक्स 60 प्रो और वीवो एक्स 60 प्रो प्लस हैं। वीवो एक्स 60 को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और वीवो एक्स 60 और वीवो एक्स 60 प्रो के अधिकतर स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। यह डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें पंच होल कैमरा कटअप दिया गया है। Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस स्क्रीन दिया गया है। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Upcoming Phone in March: Poco X3 pro, launch date 30 march
पोको एक्स 3 प्रो को भारत में 30 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने ट्वीट करके दी है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम के 8 क्लास का प्रोसेसर होगा। साथ ही इसमें 120hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही यह 5200 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा। इस फोन का डिजाइन और कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है।
Upcoming Phone in March: Realme 8, launch date 24 march
Realme 8 Pro और रियमली 8 को 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी ऑफिशियल जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ दे चुके हैं। साथ ही रियलमी 8 प्रो में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 50 वाट का फास्ट चार्जर होगा। जबकि रियलमी 8 एक सस्ता वेरियंट होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। रियलमी 8 में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Upcoming Phone in March: Moto G100, launch date 25 march
मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी 100 को ग्लोबली 25 मार्च को लॉन्च करेगी। इस फोन को लेकर अब तक रेंडर्स लीक हो चुके हैं। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन मोटोरोला एज एस का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे चीन में बीते साल लॉन्च किया गया था, जिसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया था। हालांकि अब कंपनी अपने ग्लोबली वेरियंट में बदलाव करेगी या नहीं ये तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।