Upcoming motorola phones: मोटोरोला ब्रांड भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाने जा रहे हैं, जो कई दमदार और आकर्षक फीचर से लैस होगा। इस स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 20 Pro है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा, स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम मिलेगी। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन 91 मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में संभावित कीमत का जिक्र किया है, जो 60 हजार रुपये से अधिक है।

60-70 हजार रुपये से सेगमेंट में वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन मौजूद है, जो वनप्लस ब्रांड का एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें कई अच्छे फीचर्स और दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी मोटोरोला इंडिया के प्रमुख प्रशांत मणि ने ट्वीट करके दी है, जो एक ट्वीट का जवाब है। हालांकि उन्होंने लॉन्चिंग को लेकर कोई टाइम लाइन नहीं दी है। बताते चलें कि जुलाई में Motorola Edge 20 Pro की ग्लोबल लॉन्चिंग हो चुकी है और अब जल्द ही यह भारत में लॉन्च होगा।

Motorola Edge 20 Pro specifications

मोटोरोला की लेटेस्ट सीरीज एज 20 का एज 20 प्रो टॉप एंड वेरियंट है। यह स्मार्टफोन 6.67 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन देता है। इसका रिफ्रेश रेट 144 hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है, जो फ्रंट कैमरे के लिए है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। साथ ही यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है।

Motorola Edge 20 Pro Camera

बैक पैनल की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है , जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया ह, जो 5x ऑप्टिकल जूम देता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Motorola Edge 20 Pro features

यह स्मार्टफोन 4500 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। यह एक 5जी सपोर्ट के साथ आने वाला फोन है। इसमें डुअल बैंड वाईफाई मीमो, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप पोर्ट दिया गया है।