दिसंबर 2025 टेक-दुनिया में हलचलभरा साबित होने वाला है। कई बड़े ब्रांड्स अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारियों में हैं। इस महीने Vivo X300 सीरीज़, OnePlus 15R, Redmi Note 15 जैसे मोस्ट-अवेटेड मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। हम इस ब्लॉग में हर लॉन्च, फीचर, कीमत और लेटेस्ट लीक को रियल टाइम कवर कर रहे हैं। दिसंबर 2025 स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए ब्लॉकबस्टर महीना बनने जा रहा है। जैसे-जैसे साल अपने अंत की ओर बढ़ रहा है, ब्रांड्स भी अपनी सबसे दमदार लॉन्च लाइनों के साथ मैदान में उतर रहे हैं। इस महीने हम देखने वाले हैं कई हाई-एंड फ्लैगशिप, कैमरा-फोकस्ड पावरहाउस, और ऐसे मिड-रेंज फोन जो प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री कर सकते हैं।
Redmi Pad 2 Pro लॉन्च
Redmi Pad 2 Pro को इस साल की शुरुआत में स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट और 12,000mAh बैटरी के साथ चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। अब, एंड्रॉइड टैबलेट जल्द ही चीनी बाजार में अपनी जगह बनाता दिख रहा है।
Redmi 15C की कीमत
एक्स पर एक पोस्ट में, टिपस्टर अभिषेक यादव ने भारत में कीमत और रेडमी 15C 5G के मुख्य फीचर्स का खुलासा किया है। 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए देश में 12,499 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और हाई-एंड 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है।
Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6000mAh बड़ी बैटरी
Redmi 15C 5G की भारत में कीमत हाल ही में ऑनलाइन लीक हुई थी। अब एक टिप्स्टर ने फिर से इसके वेरिएंट-वाइज दाम शेयर किए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन पहले बताई गई कीमत से ज्यादा महंगा लॉन्च हो सकता है।
सितंबर में पोलैंड में लॉन्च हुए Redmi 15C 5G के भारत में तीन RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आने की उम्मीद है। फोन में अपने पोलिश वेरिएंट की तरह ही MediaTek Dimensity चिपसेट दिए जाने की संभावना है। वहीं, इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलने की भी उम्मीद है।
Realme P4x 5G में क्या होगा खास?
Realme P4x 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि फोन ने AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफ़ॉर्म पर 7,80,000 से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी होगा। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 18GB तक के “डायनेमिक RAM” और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
Realme P4x 5G, Watch 5 भारत में कब होंगे लॉन्च
चीन की टेक कंपनी ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच और नया फोन लॉन्च करने की जानकारी दी है। Realme P4x 5G और Watch 5 को 4 दिसंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने दो नए प्रोडक्ट्स के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। दोनों नई रियलमी डिवाइसेज फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
Realme P4x होगा एक बजट फोन
रियलमी पी4एक्स स्मार्टफोन को इस साल के आखिर तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस में डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट, 6.75 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस बजट फोन को 15,000 रुपये से कम दाम पर लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo X300 की भारत में कीमत
Vivo X300 वीवो एक्स300 स्मार्टफोन में 200MP ZEISS प्राइमरी कैमरा, 50MP ZEISS अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा और 50MP ZEISS APO टेलिफोटो कैमरा लेंस मिल सकते हैं। डिवाइस को भारत में 75,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
iQOO 15 कल होगा लॉन्च
iQOO भारत में 26 नवंबर 2025 को अपना नया iQOO 15 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन में Samsung का 2K M14 LEAD OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2600 निट्स (HBM) ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट होगा। फोन को Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से पावर मिलेगा और इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
रेडमी नोट 15 में पावरफुल प्रोसेसर
रेडमी नोट 15 में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 6GB या 8GB RAM ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB के विकल्प मिलेंगे जिन्हें microSD कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकेगा। फोन में 5800mAh से 7000mAh के बीच की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।
Redmi Note 15 5G भारत में करेगा दिसंबर 2025 में एंट्री
Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन को चीन में अगस्त 2025 में लॉन्च किया गया था और अब उम्मीद है कि यह भारत में दिसंबर 2025 में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च होगा।
दिसंबर में आ रही वीवो एक्स300 सीरीज
Vivo X300 Series स्मार्टफोन्स 2 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है। Vivo X300 में 6.31-इंच का कॉम्पैक्ट 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी। वहीं, Vivo X300 Pro में भी लगभग वही फीचर्स होंगे, लेकिन इसमें बड़ा 6.78-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा।
अगले महीने भारत आ रहा OnePlus Pad Go 2
OnePlus Pad Go 2 में स्टायलस सपोर्ट है जिसे कंपनी ने वनप्लस पैड गो 2 स्टायलो नाम दिया है। इस पैड में सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आने वाले टैबलेट में 5G कनेक्टिविटी मिलती है। नया टैबलेट अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुए OnePlus Pad Go का अपग्रेडेड वेरियंट है।
OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 की लॉन्च डेट का ऐलान
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने वनप्लस 15आर और वनप्लस पैड गो 2 के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। दोनों डिवाइसेज को 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 15R को चारकोल ब्लैक और मिंटी ग्रीन जबकि OnePlus Pad 2 को शैडो ब्लैक कलर व लैवेंडर ड्रिफ्ट कलर में बेचा जाएगा।
Upcoming Mobiles December 2025 Live Updates: Oppo A6x चिपसेट
Oppo A6x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन को ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड ColorOS 15 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ओप्पो ए6एक्स स्मार्टफोन में क्या-कुछ खास?
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने एक X पोस्ट में कहा, ओप्पो ए6एक्स स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.75 इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलेगी। खबर है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ एक सेकंडरी VGA सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Oppo A6x में क्या-कुछ होगा खास?
हैंडसेट में डाइमेंसिटी 6500 चिपसेट और ऐंड्रॉयड 15 दिया जा सकता है। Oppo A6x मे 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस की मोटाई 8.58mm हो सकता है।
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को होगा लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने पुष्टि की है कि OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 का भारत में लॉन्च 17 दिसंबर को किया जाएगा।
Oppo अपने नए A-series स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है, जिनमें Oppo A6 4G और Oppo A6x शामिल हो सकते हैं। अब एक टिप्स्टर ने कथित Oppo A6x के स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन 6.75-इंच के 120Hz LCD डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।

