Twitter Blue Tick Charge: Twitter पर ब्लू टिक के लिए अब यूजर्स को 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) हर महीने चुकाने होंगे। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को ब्लू सर्विस के लिए वसूले जाने वाले चार्ज की पुष्टि कर दी।
पिछले कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सोशल मीडिया नेटवर्क अपनी सर्विस को मॉनिटाइज़ करने और विज्ञापनों पर कम निर्भरता के लिए यूजर्स से ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए पैसे ले सकती है। बता दें कि मस्क ने ट्विटर के डायरेक्टर बोर्ड को भंग कर दिया है और खुद को ट्विटर का सीईओ (Twitter CEO) घोषित कर दिया है।
हर देश में Twitter Blue Tick के लिए अलग-अलग चार्ज
बता दें कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने स्पष्ट कर दिया है कि हर देश में ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick Charge) का चार्ज अलग-अलग होगा। हर देश में चार्ज कितना होगा, यह उस देश की परचेजिंग पावर पर निर्भर करेगा। खबरों के मुताबिक, भारत में ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) को ब्लू टिक के लिए 660 रुपये से कम हर महीने देने होंगे।
Elon Musk ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि ट्विटर पर फिलहाल ब्लू टिक देने का मौजूदा सिस्टम ठीक नहीं है। ट्विटर ब्लू टिक के जरिए उन्होंने सभी लगों को एकसमान पावर देने की बात कही।
मस्क ने आगे कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले ऐसे लोग जो पब्लिक फिगर हैं उनके नाम के नीचे एक सेकंडरी टैग मिलेगा, जैसा कि अभी राजनेताओं के अकाउंट पर दिखता है। मस्क द्वारा ब्लू टिक के लिए चार्ज वसूलने के बाद कई यूजर्स ने अपनी शिकायत भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर दर्ज कराई। इसके जवाब में मस्क ने कहा कि आप शिकायत करते रह सकते हैं, लेकिन ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर लगेंगे ही।
Blue Tick पर चार्ज लगने के बाद मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्विटर के नए सीईओ और मालिक एलन मस्क का कहना है कि पेड ब्लू टिक यूजर्स ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर पाएंगे। इसके अलावा उन्हें रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता मिलेगी।
ब्लू टिक के लिए पैसे देने वाले यूजर्स को पहले की तुलना में कम विज्ञापन दिखेंगे।
हालांकि, हाल ही में किए गए एक पोल में जिन ट्विटर यूजर्स ने हिस्सा लिया, उनमें 80 फीसदी ने कहा कि वे ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देंगे। वहीं 10 प्रतिशत ने कहा कि वे 5 डॉलर (करीब 420 रुपये) हर महीने दे सकते हैं।
44 बिलियन डॉलर में हुई Twitter Deal
बता दें कि अरबपति कारोबारी मस्क ने पिछले महीने 44 बिलियन डॉलर में माइक्रोब्लॉगिंग साइट को खरीदा है। इससे पहले मस्क ने इस डील से हाथ खींच लिए थे और इसके बाद उन्हें कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।
बता दें कि ट्विटर के पास पहले से एक सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter Blue मौजूद है। इसे पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था और इसमें यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन भी मिलता है।