Twitter testing Spaces feature like Clubhouse :  Twitter भारत में एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिसका नाम Spaces है। इस फीचर की मदद से यूजर घर बैठे, ग्रुप मीटिंग और दोस्तों के साथ बातचीत कर सकेंगे। हालांकि यह अन्य ग्रुप वीडियो कॉल से काफी अलग है। इस फीचर का अभी बड़े स्तर पर परीक्षण चल रहा है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह जल्द ही सभी लोगों के लिए जारी किया जाएगा। यह फीचर ठीक क्लबहाउस ( Clubhouse) की तरह है।

Twitter का Spaces एक ऑडियो बेस्ड फीचर है और अभी यह टेस्टिंग फेज में है। आईओएस के कुछ लिमिडेट लोगों को यह फीचर टेस्टिंग के लिए दिया है। अन्य वीडियो कॉल से Spaces इसलिए अलग है क्योंकि इसमें आप स्पीकर और मॉडरेटर को चुन सकते हैं।

Twitter Spaces का डाटा 30 दिनों तक सेव रखता है ताकि जरूरत पड़ने पर उसका रिव्यू किया जा सके और अगर कोई दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसे चिन्हित किया जा सके। कंपनी के मुताबिक, यह इस डाटा को होस्ट तब तक डाउनलोड कर सकेंगे, जब तक ये ट्विटर पर स्टोर रहेगा।

पहले जान लेते हैं कि Clubhouse काम कैसे करता है। दरअसल, क्लबहाउस एक ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जहां रूम बना कर लोग आपस में बातचीत कर सकते हैं। यहां तक कि यूजर अलग- अलग क्लब के फॉलो भी कर सकते हैं और अपने क्लब क्रिएट भी कर सकते हैं।