Twitter Official Tag: Elon Musk ने जब से Twitter की बागडोर अपने हाथों में ली है, तभी से सोशल मीडिया साइट में लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। ट्विटर के नए मालिक मस्क ने शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि Twitter Blue Tick के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। अब कंपनी ने 9 नवंबर को एक नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की। कंपनी जाने-माने यूजर्स (सेलिब्रिटी और ऑफिशल) और Twitter Blue के लिए पैसे देने वाले ट्विटर अकाउंट के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को बदल रही है।
9 नवंबर को ट्विटर पर कुछ जाने-माने अकाउंट पर उनके ट्विटर हैंडल के नाम के नीचे अलग से ‘Official’ टैग लगा दिया गया। जाने-माने टेक यूट्यूबर Marques Brownlee (MKBHD) ने इस नए टैग के रोलआउट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया।
सेलिब्रिटी और जाने-माने अकाउंट पर दिखा ‘Official’ टैग
शुरुआत में कई जाने-माने अकाउंट्स जैसे मीडिया संस्थान, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आदि लोगों के अकाउंट पर Official टैग देखा गया। लेकिन कुछ देर बाद ही यह टैग गायब भी हो गया। मस्क ने MKHBD के ट्वीटर पर जवाब देखे हुए कहा, ‘मैंने कमाल कर दिया।’ वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने इसे खूबसूरत सा दिखने वाला बुरा सपना करार दिया और Offcial Tag को हटाने का फैसला किया है।
ट्विटर की सपोर्ट टीम ने ट्वीट कर कहा है, ‘फिलहाल हम अकाउंट पर Official टैग नहीं लगा रहे हैं।’
इसके बाद, ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए पैसे चुकाकर वेरिफाई बोने वाले अकाउंट पर एक नया मैसेज दिखाना शुरू कर दिया। सेलिब्रिटी और जाने-माने लोगों के अकाउंट पर दिख रहे ब्लू टिक पर टैप करने पर ट्विटर एक मैसेज दिखा रहा है, ‘यह अकाउंट वेरिफाइड है क्योंकि इसकी सरकार, न्यूज़, एंटरटेनमेंट या दूसरी कैटिगरी में पहचान है। ज्यादा जानें (लिंक के साथ)।’
Elon Musk ने किए एक के बाद एक ट्वीट
लेकिन लगता है कि मस्क को यह मैसेज भी बदलना है और उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम इस टेक्स्ट को Legacy Verified,Could be notable, but could also be bogus के साथ बदल रहे हैं।’
और जिन लोगों ने सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे दिए हैं उनके लिए ट्विटर ने लिखा है, ‘यह अकाउंट वेरिफाइड है क्योंकि यूजर ने Twitter Blue सब्सक्राइब किया है।’ इस टेक्स्ट में वेरिफिकेशन सपोर्ट पेज का लिंक भी शामिल है।
हालांकि, मस्क ने वेरिफिकेशन के लिए पैसे लेने के आइडिया का बचाव किया है। और एक Twitter Spaces में मस्क ने कहा कि फेक या स्पैम अकाउंट को रोकने का यह कारगर तरीका है। अगर कोई बॉट या फेक अकाउंट भी पैसे देने के बाद वेरिफाई हो जाता है तो प्लैटफॉर्म उसे सस्पेंड कर देगा, लेकिन सब्सक्रिप्शन मनी ट्विटर के पास रहेगी।
Twitter Blue Subscription Rollout (ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन रोलआउट शुरू)
इसके अलावा Twitter Blue Subscription सर्विस रोलआउट होने के बाद मस्क ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘ध्यान रखें कि ट्विटर आने वाले महीनों में कई सारी फालतू की चीजें करेगा। हम यह देखते रहेंगे कि क्या काम करता है और क्या नहीं और हम इसे बदल देंगे।’ नए सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए कोई भी ट्विटर अकाउंट वेरिफाई हो सकता है और अमेरिका में इसकी कीमत 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) है। लेकिन फिलहाल इसके रोलआउट होने के बाद काफी बवाल मचा हुआ है और देखना है कि आने वाले समय में इस सर्विस का क्या होता है।
Twitter Blue Subscription Service रोल आउट होना शुरू हो गई है। और कंपनी के मालिक Elon Musk ने 9 नवंबर की रात इसकी जानकारी ट्वीट करके दी।
Fake Brands Get Verified (फर्जी ब्रैंड्स भी हो गए वेरिफाई)
ऐसी खबरें हैं कि वेरिफाई होने के लिए पैसे देने वाली स्कीम के बाद कई फेक अकाउंट को भी ब्लू टिक मिल गया। जैसे किसी यूजर ने एक Nintendo अकाउंट बनाया और वेरिफाई करालिया। इसके अलावा डॉनल्ड ट्रंप के भी एक फेक अकाउंट को पैसे लेकर वेरिफाई कर दिया गया। ट्विटर पर कुछ समय तक ये सभी अकाउंट वेरिफाई थे लेकिन बाद में इन अकाउंट को कंपनी ने सस्पेंड कर दिया।