Twitter Down Globally: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर, बुधवार यानी 27 दिसंबर को कुछ यूजर्स के लिए डाउन था। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने यह जानकारी दी। अमेरिका में शाम 7.40 बजे (ET) करीब 10000 से ज्यादा ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) ने सोशल मीडिया साइट को एक्सेस ना कर पाने की शिकायत की। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने ट्विटर नोटिफिकेशन के काम ना करने की भी जानकारी दी। समचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह रिपोर्ट दी।
हालांकि, एक घंटे बाद ट्विटर डाउन होने की शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या घटकर 3700 रह गई।
जैसा कि हमने बताया कि कुछ यूजर्स ने अपने ट्विटर नोटिफिकेशन के काम ना करने की शिकायत की, वहीं कुछ यूजर्स को अपनी फीड में ट्वीट नहीं दिख रहे थे।
Netblocks ने एक ट्वीट में कहा, ‘दुनियाभर में यूजर्स को ट्विटर यूज करने में दिक्कत हो रही है, यह खामी मोबाइल ऐप में है और नोटिफिकेशन फीचर पर भी असर पड़ा है। यह समस्या किसी देश में इंटरनेट की दिक्कत के चलते नहीं है।’
मस्क बोले- मेरा ट्विटर चल रहा
गौर करने वाली बात है कि जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर की कमान संभाली है, तभी से लगातार माइक्रोब्लॉगिंग साइट लगातार सुर्खियों में है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी, बैन किए गए अकाउंट को रीस्टोर करना और पत्रकारों के अकाउंट बैन करने जैसे कारनामे इनमें शामिल हैं।
Greg नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ‘क्या कोई यह देख पा रहा है? या फिर ट्विटर ऐसा हो गया है।’ इस ट्वीट पर मस्क ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे लिए काम कर रहा है।’