माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को एक के बाद एक दो ट्विट करके बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि एक दिन में यूजर्स कितने पोस्ट पढ़ सकेंगे। पहले उन्होंने कहा कि वेरीफाइड अकाउंट्स वाले यूजर एक दिन में 6000 पोस्ट पढ़ सकेंगे। अनवेरिफाइड अकाउंट्स 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स प्रतिदिन 300 पोस्ट ही पढ़ सकेंगे।”

इसके कुछ देर बाद एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने कहा कि यह रेट लिमिट जल्द ही बढ़ा दी जाएगी। इसके बाद वेरिफाइड अकाउंट्स वाले यूजर 8000 पोस्ट पढ़ सकेंगे, जबकि अनवेरिफाइड यूजर के लिए यह सीमा 800 पोस्ट होगी। इसके अलावा नए अनवेरिफाइ़ड यूजरों के लिए यह लिमिट 400 कर दी जाएगी।

यूजरों के लिए अभी ये सीमाएं अस्थायी हैं

अपने पहले ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा, ”डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से निपटने के लिए हमने ये अस्थायी सीमाएं लागू की है।”

एलन मस्क ने इससे पहले यूजरों को यह भी हिदायत दी थी कि अब ट्वीट देखने के लिए उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अकाउंट बनानी होगी। उन्होंने इसे “अस्थायी आपातकालीन उपाय” कहा।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर जो यूजर पोस्ट देखना चाहते हैं, उन्हें अपने पसंदीदा ट्वीट देखने के लिए एक एकाउंट को ओपन करने के लिए साइन अप करना होगा। अगर पहले से एकाउंट है तो उसे लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “हमारा डेटा इतना लूटा जा रहा था कि यह सामान्य यूजरों के लिए अपमानजनक सेवा बन गई थी!”

मस्क ने कहा कि सैकड़ों या उससे भी अधिक संगठन ट्विटर डेटा को “बहुत ही आक्रामक तरीके से” स्क्रैप कर रहे हैं। इससे यूजरों का अनुभव खराब हो रहा है। मस्क ने चैटजीपीटी ओपनएआई जैसी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) फर्मों पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि ये अपने बड़े भाषा मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए ट्विटर के डेटा का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी दी और कहा, “हमारा डेटा चुराने वालों के खिलाफ हम निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्हें अदालत में जवाब देना होगा।”