Twitter Restart Blue Tick: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने करीब तीन साल बाद दोबारा से ब्लू टिक देने के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की है। ट्विटर ने यह सेवा साल 2017 में बंद कर दी थी। अगर आप भी अपना ट्विटर अकाउंट वेरिफाई कराकर ब्लू टिक पाने का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छा मौक है।

ट्विटर ने बताया है कि कंपनी सिर्फ उन्हीं लोगों का अकाउंट वेरिफाई करेगी, जिनका अकाउंट वर्तमान समय में एक्टिव है और वह समाज में एक खास अहमियत रखते हैं। साथ ही उनके ट्वीट्स ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रभावित करते हैं या जानकारी देते हैं।

ट्विटर ने रखी है पहली शर्त
ट्विटर शुरुआती स्टेज में छह प्रकार के अकाउंट का वेरिफिकेशन करेगा, जिनमें सरकारी विभाग, ब्रांड्स, नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन, न्यूज,इंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी, ऑर्गेनाइजर शामिल हैं। साथ ही ट्विटर ने बताया कि उन लोगों का अकाउंट भी वेरिफाई किया जाएगा, जिनके फॉलोवर्स एक तय सीमा से ज्यादा हैं।

कई लोगों का ब्लू टिक होगा रिवाइज
कंपनी ने नए ब्लू टिक के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ यह भी बताया है कि कुछ लोगों का ब्लू टिक हटाया भी जाएगा। यह वे लोग होंगे, जो नियमों को उल्लंघन करते हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि यह प्रक्रिया ऑटोमैटिक नहीं होगी।

जो लोग नहीं रहे उनका ब्लू टिक भी हटेगा
बहुत से चर्चित चेहरे ऐसे भी हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनका अकाउंट वैसा ही है और उस पर ब्लू टिक दिखाई देता है तो अब उनके अकाउंट्स से भी अब ब्लू टिक वेरिफिकेशन हटाया जा सकता है।