Truecaller दुनिया का सबसे पॉप्युलर कॉलर आईडी (Caller ID) और स्पैम ब्लॉकिंग ऐप है। ट्रूकॉलर ने अब आईफोन यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने का ऐलान कर दिया है। जी हां, 30 सितंबर से iPhone Users के लिए Truecaller में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर उपलब्ध नहीं होगा।

TechCrunch के साथ बातचीत में Truecaller iOS के हेड, नकुल काबरा ने कहा कि कंपनी ने आईओएस पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने का फैसला लिया है क्योंकि अब ऐप्पल अन्य फीचर्स जैसे Live Caller ID और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग (Automatic Spam Call Blocking) पर फोकस कर करना चाहती है।

Surya Grahan Today: आज 2 अगस्त को सूर्य ग्रहण लग रहा है या नहीं? जानें ‘सूरज गायब’ होने वाली खबर की सच्चाई

बता दें कि जून 2023 में ट्रूकॉल के कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को iPhone के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। लेकिन बाद में इस ऐप के ऐंड्रॉयड वर्जन पर भी एक्सपेंड कर दिया गया। बता दें कि ऐप्पल आईफोन में कॉल रिकॉर्ड के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स को परमिशन नहीं देता है, इसलिए कंपनी को एक रिकॉर्डिंग लाइन का इस्तेमाल करना पड़ता है जो कॉल के साथ मर्ज हो जाती है। काबरा के मुताबिक, इस वजह से ना केवल चीजें कॉम्प्लेक्स हो गईं बल्कि खर्चे में भी काफी बड़ा इजाफा हुआ।

‘ChatGPT पहुंचा सकता है आपको जेल…’ भूलकर भी ना पूछें ऐसे सवाल, जानें क्या है कारण और चेतावनी

30 सितंबर से कॉल रिकॉर्डिंग बंद

X पर कई सारे ट्रूकॉलर यूजर्स ने एक नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘हम iPhone के लिए Truecaller पर कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा बंद कर रहे हैं।’ इस पॉप-अप मैसेज में यूजर्स से अपनी रिकॉर्डिंग्स को डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया क्योंकि 30 सितंबर के बाद सब कुछ डिलीट हो जाएगा।

iPhone पर अपनी कॉल रिकॉर्डिंग को सेव करने के लिए, अपने फोन पर Truecaller लॉन्च करें और रिकॉर्ड टैब पर जाएं। अब Settings आइकन पर टैप करें, Storage Preference नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें और इसे iCloud स्टोरेज पर चेंज कर दें।

ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग सेव

यदि ऑप्शन डिसेबल्ड है तो आपको सेटिंग्स पर जाकर इसे मैन्युअल रूप से इनेबल करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Your name > iCloud > Saved to iCloud > Turn on Truecaller

यदि आप कुछ चुनिंदा रिकॉर्डिंग डाउनलोड करना चाहते हैं, तो रिकॉर्ड टैब पर जाएं और उन रिकॉर्डिंग पर बाईं ओर स्वाइप करें जिन्हें आप सेव करना चाहते हैं। अब, Share या Export ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद ऐप आपसे पूछेगा कि आप रिकॉर्डिंग को कहां सेव करना चाहते हैं।

iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने का Truecaller का फैसला ऐसे समय में आया है जब Apple ने अपना खुद का नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पेश किया है।