Google Pay Biometric Authentication: गूगल पे (GOOGLE PAY) यूजर्स अब उंग्ली के निशान या फिर चेहरा दिखाकर भी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। कंपनी ने बॉयोमेट्रिक सिक्योरिटी अपनी एप (2.100 वर्जन) पर इस फीचर को जोड़ दिया है। इससे पहले यूजर्स सिर्फ पिन (PIN) एंट्री के जरिए ही ट्रांजेक्शन कर सकते थे।

टेक न्यूज वेबसाइट एंड्रायड पुलिस (Android Police) की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फीचर के साथ यूजर्स अब जल्दी, आसानी और पहले से ज्यादा उच्च स्तरीय सुरक्षा के साथ ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि इससे पैसों का ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा सिक्योर होगा।

हालांकि पिन एंट्री भी सुरक्षा के लिहाज से बेहतर थी लेकिन इसमें कोई भी सेंध लगा सकता है क्योंकि यह अनुमानित और क्रैक की जा सकती है। पिन एंट्री यूजर फ्रेंडली भी होती है। कंपनी ने हाल में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (biometric authentication) को एंड्रायड 10 पर जोड़ था जिसे अब ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम गूगल पे के लिए रोलआउट किया गया है।

एंड्रायड पुलिस के मुताबिक बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिर्फ पैसे ट्रांसफर करने के लिए दिया गया है। गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इसक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि गूगल एंड्रायड 9 पर भी इस फीचर को जोड़ने की प्लानिंग कर रही है।

वहीं अभी तक यह भी साफ नहीं है कि पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स भी इस फीचर का लुत्फ उठा सकेंगे या नहीं। बता दें कि फिलहाल यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है। गूगल प्ले इंडिया यूजर्स अभी भी यूपीआई पिन ऑथेंटिकेशन के जरिए ही ट्रांजेक्शन करेंगे।