TRAI Channel Selector Application: केबल और डीटीएच ग्राहकों के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के निर्देश लागू होने वाले हैं। इसके तहत, ग्राहक सिर्फ अपने पसंदीदा टीवी चैनल देख सकेंगे और सिर्फ उसी का मूल्य चुकाना होगा। यह नियम 1 फरवरी से लागू होगा। ट्राई ने सभी कंपनियों को इसके लिए 31 जनवरी 2019 तक का समय दिया है। ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले स्पेशल पैक सिलेक्ट करना होगा, ऐसा नहीं करने पर कंपनी बेसिक पैक एक्टिवेट कर देगी। बेसिक पैक के लिए ग्राहकों को 130 रुपये के साथ जीएसटी देना होगा। 18 फीसदी जीएसटी जुड़ने पर इस पैक के लिए ग्राहकों को 150 रुपये देने होंगे, जिसमें आपको 100 फ्री चैनल दिखाए जाएंगे। ग्राहकों को अपना मनपसंद चैनल चुनने में मदद करने के लिए अब ट्राई भी एक ऐप्लिकेशन लेकर आया है।
ट्राई के चैनल सेलेक्टर की मदद से आप ऐसे चुन सकते हैं चैनल
– चैनलों का चुनाव करने के लिए सबसे पहले https://channel.trai.gov.in/index.html लिंक पर जाएं।
– होम पेज पर Get Started बटन पर क्लिक करें।
– यहां आपको अपना नाम डालकर Continue पर क्लिक करना होगा। हालांकि आप इसे स्किप भी कर सकते हैं।
– अब अपने स्टेट और लैंग्वेज को चुनें और अगले स्टेप पर जाएं।
– अगले स्टेप पर आप मनपसंद चैनल जैसे स्पॉर्ट्स, म्यूजिक, न्यूज आदि चुन सकते हैं।
– चैनल टाइप (एसडी/एचडी) का चुनाव करें और Continue करें। यह आपको ‘Pay Channels’ पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
– इस पेज पर आप पेड चैनल्स को चुन सकते हैं और उनके प्राइस भी चेक कर सकते हैं।
ट्राई के निर्देशों के मुताबिक, सभी डीटीएच कंपनियों ने ग्राहकों के लिए अपनी वेबसाइट पर प्राइस लिस्ट डाल दी है। आप अपनी डीटीएच कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर भी कॉम्बो या अलग-अलग चैनल का चुन सकते हैं। ग्राहक ट्राई की वेबसाइट पर भी चैनल्स के नए प्राइस देख सकते हैं। ट्राई की वेबसाइट पर 342 चैनलों का प्राइस लिस्ट दी गई है। अगर आपको सिर्फ 100 चैनल का चुनाव करना है तो (130+20) 150 रुपये देने होंगे। 100 से ज्यादा यानी दूसरे 25 चैनल देखने के लिए 20 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे। साथ ही ट्राई ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फ्री टू एयर 534 चैनल के लिए ग्राहकों को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। अधिक जानकारी जानने के लिए आप अपने केबल कनेक्शन के #999 चैनल पर जा सकते हैं।
डीटीएच कंपनियों के ऑफर इस प्रकार हैं-
टाटा स्काई: टाटा स्काई का बेसिक 99 रुपए से शुरू होता है। इस पैक में 261 एचडी चैनल और अन्य फ्री टू एयर चैनल शामिल हैं। यह उपभोक्ताओं को टैक्स समेत 253 रुपए में पड़ेगा।
डिश टीवी: डीटीएच ऑपरेटर का बेसिक 85 रुपए का है जिसमें 170 चैनल हैं। बेसिक+130 रुपए वाला पैक और जीएसटी मिलाकर यह 239 रुपए का हो जाएगा।
एयरटेल डीटीएच: यह कंपनी 93 रुपए में अपना बेसिक पैक दे रही है। साथ ही 130 रुपए और जीएसटी मिलाकर यह पैक 247 रुपए का हो जाएगा।
वीडियोकॉन डीटीएच: इस कंपनी का बेसिक पैक 190 रुपए का है जिसमें यूजर 122 चैनल देख सकते हैं। इस पैक को लेने के लिए उपभोक्ताओं को कुल 343 रुपए का भुगतान करना होगा।

