ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन बाजार में ढेरों प्रकार के मोबाइल फोन मौजूद हैं और हर एक प्राइस सेगमेंट में एक एंड्रॉयड फोन खरीदा जा सकता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले टॉप स्मार्टफोन के बारे में। इस सेगमेंट में रेडमी, रियलमी, सैमसंग और ओप्पो और वीवो जैसे ब्रांड के फोन मौजूद हैं।

इस सेगमेंट आने वाले फोन के अंदर 4 जीबी तक रैम, 6000 एमएएच तक की बैटरी, बड़ी स्क्रीन और कई अच्छे फीचर्स देखे जा सकते हैं। इस सेगमेंट के फोन को ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है। साथ इन फोन पर मिलने वाली EMI ऑप्शन को भी हम बताएंगे।

Samsung Galaxy M11 में है 5000 mAh की बैटरी

Samsung Galaxy M11 को 9499 रुपये में अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस फोन पर एचडीएफसी बैंक 464 रुपये की किस्तों का ऑफर दे रहा है, जो 24 महीने के लिए है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इस फोन में 6.4 इंच का इनफिनिटी ओ डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 9 Prime में है बैक पैनल पर क्वाड कैमरा

Redmi 9 Prime को अमेजन से 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही एचडीएफसी बैंक इस फोन पर 485 रुपये की किस्त का ऑप्शन दे रहा है, जो 24 महीने तक चलेंगी। इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इस फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक जी80 प्रोसेसर मिलेगा।

MOTOROLA G10 Power में है 6000mAh की बैटरी

MOTOROLA G10 Power को इस साल ही लॉन्च किया गया है और इसमें 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। यह स्टॉक एंड्रॉयड पर काम करता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9999 रुपये में है और एचडीएफसी बैंक एक साल के लिए 898 रुपये की मासिक किस्त में इसे खरीदने का विकल्प दे रहा है।

POCO M2 Reloaded में लगा सकते हैं 512 जीबी का एसडी कार्ड

POCO M2 Reloaded स्मार्टफोन 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं, जिसके चलते यूजर्स को कभी भी स्टोरेज की कमी नहीं होगी। इस फोन में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक जी80 प्रोसेसर के साथ आता है। इसको फ्लिपकार्ट से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और एचडीएफसी बैंक 624 रुपये की मासिक किस्त का ऑप्शन दे रहा है, जो 18 महीने तक चलेंगी।

ViVO Y11 में है शानदार डिजाइन

10 हजार रुपये से कम कीमत में वीवो वाई 11 को खरीदा जा सकता है, जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। लेकिन यह डिजाइन के मामले में एक अच्छा विकल्प है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और बैक पैनल प डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह 9490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को एचडीएफसी कार्ड की मदद से 461 रुपये की मासिक किस्त में खरीदा जा सकता है, जो 24 महीने तक चलेंगी।

Realme Narzo 30A में है 6000mAh की बैटरी

रियलमी नारजो 30ए में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इस फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।